Mumbai: अनिल परब के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा निलंबित आरटीओ

8 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Mumbai: अनिल परब के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा निलंबित आरटीओ

मुंबई। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब और राज्य परिवहन विभाग के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले निलंबित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) गजेंद्र पाटिल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया है।

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एन जे जमादार की पीठ ने बुधवार को कहा कि वह आठ अक्टूबर को याचिका पर सुनवाई करेगी। इस महीने की शुरूआत में अधिवक्ता वी पी राणे के मार्फत दायर अपनी याचिका में पाटिल ने हाईकोर्ट से सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से परिवहन मंत्री परब तथा अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभाग में तबादले व कदाचार के विषयों में रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार, परब और परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को अपनी याचिका में प्रतिवादी पक्षकार बनाया है।

Exit mobile version