26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमन्यूज़ अपडेटMumbai: ताउते का तांडव,समंदर में डूबा बार्ज p 305, नौसेना ने 146...

Mumbai: ताउते का तांडव,समंदर में डूबा बार्ज p 305, नौसेना ने 146 लोगों को बाहर निकाला

Google News Follow

Related

मुंबई। ताउते के विकराल रूप की वजह से मुंबई में करीब 700 लोग समंदर में फंस गए हैं। बॉम्बे हाई पश्चिम से लेकर दक्षिण तक का तटीय इलाका है। इस इलाके में 4 जहाज फंसे हुए हैं। चक्रवाती तूफान की वजह से ये बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जो जहाज फिलहाल समंदर में फंसे हुए हैं उनके नाम बार्ज P305 – 273, सागर भूषण – 101, बार्ज एस एस 3 -196, बार्ज गल कन्ट्रेक्टर-137 शामिल हैं।

जहाज में से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। 146 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता ने 111 लोगों को, ओएसवी ग्रेटशिप अहिल्या ने 17 लोगों को और ओएसवी ओशियन एनर्जी ने 18 लोगो का रेस्क्यू किया। वहीं आईएनएस तलवार सागर भूषण और बार्ज एसएस-3 को बचाने की लगातार कोशिश में लगा हुआ है। फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है। खराब मौसम को देखते हुए इंडियन नेवी के हेलीकॉप्टर्स को भी रेक्स्यू आपरेशन में लगाया गया है।

मुंबई में चक्रवाती तूफान में फंसे जहाजों के कुल चार SOS कॉल थे. बार्ज- P305 में करीब 273 लोग सवार थे. जहाज में फंसे लोगों को बचाने के लिए IANS कोची और आई IANS कोलकाता के साथ ही दूसरी सपोर्ट वेसल की मदद ली जा रही है. अब तक सिर्फ 146 लोगों को ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है। इस जहाज में कुल 137 लोग सवार थे. इसमें फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए इमरजेंसी टोइंग वेसल ‘वाटर लिली ‘ और दो सपोर्ट वेसल के साथ कोस्टगार्ड की CGS सम्राट की मदद ली जा रही है। इस जहाज में 101 लोग फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए IANS तलवार को रवाना किया गया है। तूफान तेज होने की वजह से लोगों को बहार निकालने में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें