33 C
Mumbai
Sunday, December 21, 2025
होमन्यूज़ अपडेटThane: शराबी ने भगवान शंकर की तरह गले में लटकाया सांप,नशा उतरा...

Thane: शराबी ने भगवान शंकर की तरह गले में लटकाया सांप,नशा उतरा तो हो गई मौत,जानें

दोस्तों ने बनाए वीडियो से मामला हुआ उजागर, पर क्या और कैसे हुआ यह सब ? जानिए...

Google News Follow

Related

मुंब्रा। एक शराबी युवक को गले में जहरीला सर्प लटकाए शंकर भगवान बन सरेआम घूमना महंगा पड़ गया। यह मामला है महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित मुंब्रा का। भुक्तभोगी युवक का नाम मोहम्मद शेख (26) है। वह मुंब्रा के संजयनगर इलाके का रहने वाला था। घटना बुधवार को सामने आई, पर है सोमवार की। पावन सावन मास का पहला ही सोमवार था वह। सोमवार शंकर भगवान का प्रिय दिन है। घटना यूँ हुई कि मोहम्मद को मुंब्रा बाईपास पर लाल किले के ढाबे के पास अपने दोस्तों के साथ बैठे होने के दौरान सांप दिखाई दिया। नशे में धुत मोहम्मद ने फौरन सांप को पकड़ लिया और उसके साथ खिलवाड़ करने लगा। जहरीले सांप के साथ खेलते वक्त उसे नशे में पता ही नहीं चला कि कब हाथ में सांप ने डंस लिया। फलतः इस युवक की मौत हो गई।

घटना के वक्त इसका वीडियो बना रहे मोहम्मद के दोस्तों से पता चला कि वह शराब के नशे में बुरी तरह धुत था। खेलते-खेलते उसने सांप के मुंह को उंगलियों से दबोच कर अपने गले में लपेट लिया और इसी स्थिति में सरेआम घूमते हुए दोस्तों को डरा कर मजा ले रहा था। इस दौरान पकड़ ढीली होने से सांप ने उसके हाथ पर तीन बार डंस लिया, लेकिन मोहम्मद को नशे में इसका पता ही नहीं चला। काफी देर मौजमस्ती करने के बाद उसने सांप को पास ही झाड़ी में छोड़ दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद जब उसे तकलीफ होने लगी, तो यार-दोस्त तुरंत कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले गए, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल के अधीक्षक भीमराव जाधव का कहना है कि इस युवक के सांप के डंसने को नजरअंदाज किए जाने से जहर उसके शरीर में पूरा फैल गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,607फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें