23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमन्यूज़ अपडेटठाणे जिला ने बढ़ाई टेंशन, कोरोना संक्रमित के मिले 243 नए केस

ठाणे जिला ने बढ़ाई टेंशन, कोरोना संक्रमित के मिले 243 नए केस

Google News Follow

Related

मुंबई। ठाणे जिले में एक बार फिर कोरोना के ज्यादा केसों ने चिंता बढ़ा दी है। यहां 243 कोरोना के नए केस सामने आये हैं। यह जानकारी गुरुवार को एक आधुकरि ने दी। उन्होंने बताया कि चार मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। ये सभी मामले बुधवार को सामने आये हैं। अब तक ठाणे जिले में 11,330 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,34,869 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,294 हो गई है। महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में, पुणे ने सबसे अधिक 1,669 नए मामले दर्ज किए, जिसके बाद मुंबई क्षेत्र में 990 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नासिक क्षेत्र में 914, कोल्हापुर में 442, लातूर में 112, अकोला में 19, औरंगाबाद में 20 और नागपुर क्षेत्र में आठ नए मामले सामने आए है। अधिकारी ने कहा कि पुणे में सबसे ज्यादा 20 लोगों की मौत हुई और इसके बाद नासिक में 19 लोगों की मौत हुई।
अधिकारी ने कहा कि अहमदनगर में भी 12 लोगों की मौत हुई है। अन्य क्षेत्रों में, मुंबई में 17 मौतें, कोल्हापुर में पांच, लातूर में तीन और औरंगाबाद क्षेत्र में एक की मौत हुई।  उन्होंने कहा कि नागपुर और अकोला में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से जुड़ी घातक घटनाओं की सूचना नहीं मिली हैं।
देश भर में बढ़ रहे हैं केस : स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3 लाख 93 हजार 614 पर पहुंच गए हैं। यह कुल मामलों का 1.19 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी 97.48 प्रतिशत हो गई है। बीते एक दिन में कोरोना से कुल 40 हजार 567 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी अभी भी केरल की है।
बीते 24 घंटे में अकेले केरल राज्य में ही संक्रमण के 30 हजार 196 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना से 181 लोगों की मौतें भी हुईं है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,71,295 लोगों को कोविड जांच की गई।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3 लाख 93 हजार 614 पर पहुंच गए हैं। यह कुल मामलों का 1.19 फीसदी है।
वहीं, रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी 97.48 प्रतिशत हो गई है।बीते एक दिन में कोरोना से कुल 40 हजार 567 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 मरीज ठीक हो चुके हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें