24 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमन्यूज़ अपडेटरोटी के लिए भटकती 21 वर्षीय भिखारन की अस्मत को नोंच ली...

रोटी के लिए भटकती 21 वर्षीय भिखारन की अस्मत को नोंच ली बोटी-बोटी,जानें कौन था वह हैवान?

Google News Follow

Related

मुंबई। पेट में आग लगी थी। रोटी की आस में वह दर-ब-दर भटक रही थी। आधी रात हो गई, पर कहीं कोई जुगाड़ न हुई। फिर भी उस 21 वर्षीया भिखारन ने आस नहीं छोड़ी। तभी, अचानकआँखों में चमक आ गई उसके, जब उसने अपनी तरफ एक व्यक्ति को आते देखा। उसे लगा कि वह कुछ खाने के लिए देने आ रहा है उसे। पर वह नतीजा निकला बिलकुल उसकी सोच के विपरीत। मानवता को शर्मसार कर देने वाला। उस हैवान ने उस युवा भिखारन की इज्जत तार-तार कर दी। जानिए, क्या है यह पूरा ह्रदयविदारक मामला।

महिलाओं की सुरक्षा ताक पर: हालांकि,अपनी वासना की आग बुझाने के बाद यह गुनहगार इस भिखारन युवती को घटनास्थल पर ही अपने हाल में छोड़ रफ़ूचक्कर हो गया था, पर जुहू पुलिस ने उसे धर दबोचा। लेकिन देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले मुंबई जैसे महानगर में हुए इस घिनौने कांड ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सवालिया निशान लगा दिया है।
दो दिन से भूखी थी वह: जुहू पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार गुनहगार का नाम मोहम्मद आरिफ गुलाम सरवर (31) है। वह ऑटोरिक्शाचालक है। अदालत में पेश किए जाने के बाद उसे 12 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है। तफ्तीश के दरमियान उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल लिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि भुक्तभोगी भिखारन युवती विलेपार्ले (पश्चिम) में सड़क किनारे फुटपाथ पर रहती है। दो दिन से उसे कुछ भी खाने नहीं मिला था, सो पेट में आग लगी होने की वजह से वह आते-जाते लोगों पर टकटकी लगाए हुए थी। उसकी कातर निगाहों में असीम करुणा थी, पर कोई उसे देखता, तब ना पिघलता ?  इस दौड़भाग भरे मशीनी महानगर में किसे इतनी फुरसत है ? किसी ने उस पर गौर तक नहीं की, फिर दया-धर्म की बात तो बड़े दूर की है। आधी रात बीत चुकी थी। तीन-साढ़े तीन बज रहे होंगे। आखिरकार,वह उधर से उठी और पेट की आग बुझाने की जुगाड़ में सड़क पर यूँ ही चल दी।
 पेट की आग पर भारी पड़ी वासना:  अचानक, तभी एक ऑटोरिक्शा आकर उसके सामने ठहरा। रिक्शाचालक ने उससे कुछ दरियाफ्त की, तब वह गिड़गिड़ाई, ‘ बहुत भूख लगी है, खाना मिलेगा क्या ‘ ?  रिक्शाचालक ने उसे नजर भर देखा, फिर भरोसा दिलाया, ‘ चलो मैं तुम्हें खाना खिलाता हूँ’ और उसे अपने रिक्शे में बिठा लिया। अपनी रिक्शा घुमाते हुए वह इस भिखारन युवती को लाल मिट्टी मैदान परिसर ले गया, जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। युवती के  प्रतिरोध पर  रिक्शाचालक ने उसे न सिर्फ पीटा, अपनी वासना की आग भी बुझाई और उसे यहीं इसी हाल में छोड़ चलता बना।
सीसीटीवी फुटेज ने पकड़वाया गुनहगार: इधर,दो दिन से पेट में एक दाना नहीं। ऊपर से यह जुल्मोसितम। फिर भी किसी तरह खुद को संभालते हुए वह कूपर अस्पताल जा पहुंची। इस हालत में देख डॉक्टरों के पूछने पर उसने अपनी सारी व्यथा उन्हें कह सुनाई। तब अस्पताल के डॉक्टरों के इस बाबत इत्तिला देने पर जुहू पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने फौरन कूपर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया। फिर उसके बताए अनुसार घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मिले सुराग के आधार पर गुनहगार को अपने शिकंजे में दबोच लिया। उसके खिलाफ बलात्कार समेत मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें