‘राष्ट्रवाद की बुलंद आवाज’ ‘न्यूज डंका’ का पहला दशहरा-दिवाली अंक ‘सुशासन पर्व’! ‘न्यूज डंका’ के सलाहकार संपादक विधायक अतुल भातखलकर, मुख्य संपादक दिनेश कानजी व ‘न्यूज डंका’ के मार्गदर्शक प्रशांत कारुलकर के हाथों मराठी व हिंदी दो भाषा में इस अंक का प्रकाशन किया गया। ‘न्यूज डंका’ के बोरीवली कार्यालय में यह प्रकाशन समारोह संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्ष की कार्यप्रणाली के विविध पहलुओं को इस अंक में दर्शाया गया है। कई नामचीन लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। यह अंक आप सभी सुरक्षित करवा लें।
‘न्यूज डंका’ के मुख्य संपादक दिनेश कानजी व सलाहकार संपादक अतुल भातखलकर के साथ-साथ विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस, निवृत्त लेफ्टनंट जनरल दत्तात्रय शेकटकर, केंद्रीय मंत्री भारती पवार, वरिष्ठ पत्रकार भाऊ तोरसेकर, उदय माहूरकर, रणजीत सावरकर, ऑलिम्पिकपटू अंजली भागवत, चंपत राय, नितीन गोखले, डॉ.निलीमा क्षीरसागर अनेक दिग्गजों का लेख हैं। इस दिवाली अंक के निर्माण में ‘न्यूज डंका’ के मार्गदर्शक प्रशांत कारूलकर ने महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई है। इस दशहरा दिवाली अंक का स्वागत मूल्य १००० रुपये है। आप ९९६७७७२०००/ ८४४६१४६०४६ नंबर पर संपर्क कर आप अपनी कापी सुरक्षित करा सकते हैं।