विपक्ष के आरोपों पर राजभवन का पलटवार

26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान चप्पल नहीं निकालने का मामला

विपक्ष के आरोपों पर राजभवन का पलटवार

राजभवन ने विपक्ष द्वारा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर अनाप शनाप आरोप लगाए जाने का दावा किया है। विपक्ष के आरोपों को लेकर शनिवार को राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुबह जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पुलिस आयुक्त कार्यालय स्थित पुलिस स्मारक पर 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें चप्पल निकालने की जरूरी नहीं है।

 राज्यपाल ने हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया था। वहां भी यही तरीका अपनाया जाता है। राजभवन ने कहा है कि इसलिए यह कहना बेहद निंदनीय और शरारतपूर्ण आरोप है कि राज्यपाल ने चप्पल पहनकर शहीदों को सलामी देकर शहीदों का अपमान किया। आज के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों ने भी जूते-चप्पल पहनकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके पहले प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत ने एक वीडियो ट्विट किया जिसमें दिखाई दे रहा है  कि राज्यपाल चप्पल पहन कर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। सावंत ने इस बात के लिए राज्यपाल की आलोचना की। गौरतलब है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से राज्यपाल कोश्यारी विपक्षी दलों कांग्रेस, शिवसेना व राकांपा के निशाने पर हैं।

ये भी पढ़ें

 

​कोल्हापुर​: ​​कि​त​​वाड़​ में​​ ​डूबने से ​3 महिलाओं​ की मौत, एक गंभीर

​कर्नाटक को महाराष्ट्र का जवाब: 865 गांवों में संस्थाओं को आर्थिक मदद

Exit mobile version