Antilia Case:सचिन वाजे के हथौड़े का रहस्य,आखिर NIA को क्‍यों इसमें रूचि?

Antilia Case:सचिन वाजे के हथौड़े का रहस्य,आखिर NIA को क्‍यों इसमें रूचि?

मुंबई। Antilia Case और हिरेन मनसुख मर्डर केस में जेल में बंद मुंबई पुलिस के बर्खास्‍त अफसर सचिन वाजे का अब एक हथौड़ा जांच एजेंसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह हथौड़ा राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने विभिन्‍न ठिकानों पर छापेमारी के दौरान दस्‍तावेजों और अन्‍य सामान के साथ बरामद किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हथौड़े को सचिन वाजे ने मुंबई पुलिस मुख्‍यालय स्थित सीआईयू ऑफिस में अपनी आलमारी में छिपा रखा था। सचिन वाजे ने इस हथौड़े का इस्‍तेमाल एंटीलिया विस्‍फोटक केस में सबूत नष्‍ट करने में किया हो सकता है।

सचिन वाजे को एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी एसयूवी रखने के मामले में और बाद में ठाणे निवासी कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में कथित भूमिका के लिए एनआईए ने इस साल मार्च में गिरफ्तार किया था. महाराष्ट्र भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने मुंबई पुलिस से बर्खास्त किए गए अधिकारी सचिन वाजे के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से कथित तौर पर अधिक संपत्ति के मामले में खुली जांच भी शुरू की है.सचिन वाजे के पास से एक नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की गयी है. बाद में जांच में पता चला था कि इस मशीन का इस्‍तेमाल उगाही के पैसे गिनने में होता था. इसके अलावा 25 फरवरी को एंटीलिया के बाहर स्‍कॉर्पियो कार बरामद की गई थी।

 

Exit mobile version