23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमन्यूज़ अपडेट4 जगहों पर बम प्लांट की अफवाह फ़ैलाने वाले तीन गिरफ्तार, जानिए...

4 जगहों पर बम प्लांट की अफवाह फ़ैलाने वाले तीन गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

तीनों आरोपी जमकर पीये थे गटारी की पार्टी में शराब, मजे के लिए कर दिया 100 नंबर डायल

Google News Follow

Related

मुंबई। दारू का नशा जेल पहुंचा दिया। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, अमिताभ बच्चन का बंगला और दो जगहों पर बम रखने की अफवाह फ़ैलाने वाले तीन लोगों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये तीनो आरोपी दारू के नशे में यह सब किया। दरअसल, ये लोग गटारी की पार्टी कर  रहे थे और जमकर शराब पीकर पुलिस को चार जगहों पर बम रखने की बात कह डाली। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को शीलफाटा के पास पकड़ा।

बता दें कि,मुंबई पुलिस को 100 नंबर पर शुक्रवार की रात 8 बज कर 53 मिनट पर एक कॉल आया। इस कॉल ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। कॉलर ने मुंबई की चार जगहों पर बम होने की खबर दी थी। पुलिस पूरी ताकत से सर्च ऑपरेशन में लग गई। रात भर परेशान होने के बाद पुलिस को कहीं कुछ नहीं मिला। इस दरम्यान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई। शीलफाटा इलाके से आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। इनमें से दो का नाम राजू अंगारे और रमेश शिरसाट है। इन लोगों ने गटारी सेलिब्रेट करते हुए खूब पी ली थी और शराब के नशे में इन्होंने बम होने की खबर पुलिस को दे दी। इस तरह रात भर किए गए सर्च ऑपरेशन के बाद बम होने की बात कोरी अफवाह साबित हुई।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, भायखला रेलवे स्टेशन, दादर रेलवे स्टेशन और महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले  के पास, यानी चार ठिकानों पर बम प्लांट किया गया है।  कुछ इस तरह की सूचना देते हुए एक कॉल मुंबई पुलिस को आया। इस कॉल ने मुंबई पुलिस की नींद उड़ा दी। चारों जगहों पर सर्च ऑपरेशन तुरंत शुरू हो गया। रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड सब के सब बम ढूंढने में लग गए।  सर्च ऑपरेशन में लगी टीम ने पूरी रात एक कर दी, लेकिन बम के नाम पर एक तिनका भी नहीं मिला।  इसके बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह अफवाह फैलाने के लिए किया गया कॉल है।
इसके बाद पुलिस ने कॉलर की खोज शुरू की। बॉम्ब प्लांट किए जाने का फोन जहां से आया था, पुलिस ने उसी नंबर पर फोन लगाया। उधर से पुलिस को जवाब आया कि जितना पता था उतना बता दिया, अब मुझे डिस्टर्ब मत करो।  यह कह कर सामने वाले ने फोन रख दिया।  इसके बाद यह फोन स्विच ऑफ बता रहा था, लेकिन किसी तरह मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस कॉलर तक पहुंचने में कामयाब हो गई ,ठाणे के शीलफाटा के पास राजू अंगारे और रमेश शिरसाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,इनमें से एक आरोपी ट्रक ड्राइवर है , ठाणे के शीलफाटा के पास ये लोग गटारी की पार्टी कर रहे थे, इन्होंने पुलिस को बताया कि उनसे यह सब-कुछ दारु के नशे में हो गया।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें