24.2 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमन्यूज़ अपडेट"दुनियाभर में उज्जवल है हिंदी का भविष्य'  

“दुनियाभर में उज्जवल है हिंदी का भविष्य’  

विश्व हिन्दी अकादमी के तीन दिवसीय महोत्सव में हिंदी के भविष्य को लेकर हुई चर्चा    

Google News Follow

Related

भारतीय सभ्यता संस्कृति को समझने के लिए हिंदी जानना जरुरी है। रुस में हिंदी सिखने वाले रशियन बड़ी शिद्दत के साथ यह भाषा सिखते हैं। यह कहना है मास्को में हिंदी के प्रचार प्रसार में जुटी फैशन डिजायनर स्वेता सिंह। वे विश्व हिंदी अकादमी द्वारा आयोजित “मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हिंदी महोत्सव’ को ऑनलाईन संबोधित कर रही थी। सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि दुनियाभर में हिंदी का भविष्य उज्जवल है।

हिंदी फिल्मों की भूमिका महत्वपूर्ण: अंधेरी पश्चिम के मुक्ति सभागार में आयोजित हिंदी महोत्सव के पहले दिन “हिंदी के विकास में फिल्म, रेडियो व इंटरनेट की भूमिका’ विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए विविध भारती के उदघोषक रहे व वरिष्ठ पत्रकार किशन शर्मा ने कहा कि एक ऐसा भी दौर था जब हिंदी फिल्मों के गीतों को रेडियो ने दूर देश तक पहुंचाया। मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे ने कहा कि पेरिस यात्रा के दौरान जब मैंने स्थानीय टैक्सी ड्राईवर से पूछा कि आप इंडिया के बारे में क्या जानते हो, तो उसने जवाब दिया कि “मैं इंडिया में सिर्फ महात्मा गांधी और दिलीप कुमार को जानता हूं।’ श्री दुबे ने कहा कि इससे पता चलता है कि हिंदी को दुनियाभर में फैलाने में हिंदी फिल्मों की क्या भूमिका रही है। मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के महासचिव विजय सिंह “कौशिक’ ने कहा कि 90 के दशक में इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री 80 फीसदी अंग्रेजी और सिर्फ 20 प्रतिशत भारतीय भाषाओं में थी। पर अब अंग्रेजी सामग्री घट कर 57 प्रतिशत हो गई है जबकि हिंदी सहित भारतीय भाषाओं में 43 प्रतिशत सामग्री उपलब्ध है।

अनकही कहानिंया’ का विमोचन: कार्यक्रम के आयोजक केशव राय ने कहा कि सभागार में युवाओं की भारी संख्या को देख कर अहसास हो रहा है कि वर्तमान के साथ हिंदी का भविष्य भी उज्जवल है। इस मौके पर लेखिका मंजू लोढा की किताब “अनकही कहानिंया’ का विमोचन भी किया गया। इस दौरान सुप्रसिद्ध लेखक कमलेश पांडेय और राजेन्द्र राठौर ने विज्ञापन जगत में हिंदी का बढ़ता दबदबा और मोहम्मद वजीहुद्दीन, सुरेश शर्मा और सतीश सिंह ने मीडिया : विश्वसनीयता का संकट एवम वॉइस कल्चर पर हरीश भिमानी और किशन शर्मा ने यादगार संस्मरण सुनाये। हिंदी महोत्सव के दौरान निर्देशक देव फौजदार का नाटक “अंदाज ए आज़ाद’ और निर्देशक अरविंद गौड़ के नाटक प्रेमचन्द को खूब पसंद किया गया। इस मौके पर सुप्रसिद्ध पत्रकार अजित रॉय, फिल्मकार राजेश राठी, अमित खान, कृतिका राय आदि मौजूद थी।

ये भी पढ़ें 

NCP के तीसरे नेता हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर ईडी का छापा

अब मुंबई मनपा में होंगे 10 मनोनीत नगरसेवक

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें