मुंबई। मुंबई लोकल ट्रेनों को आम यात्रियों के लिए बंद रखा गया है, लोग मुंबई लोकल चलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, पर सरकार का अपना तर्क है कि रोजगार देखते हैं तो जनता की जान जोखिम में पड़ती है, इसलिए लोकल शुरू होने पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है.ऐसे में कुछ नेता बिना जानकारी के हर रोज़ एक नया बयान दे देते हैं। लोकल आज शुरू होगी’, ‘लोकल कल शुरू होगी’।
शनिवार को कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में तो है लेकिन अभी भी कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं, इस तरह खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है,ऐसी स्थिति में हालात को देख कर सही निर्णय लिया जाएगा। मुंबई के पालक मंत्री असलम शेख ने बयान दिया कि लोकल में आम यात्रियों को किस तरह से जाने की अनुमति दी जाए, हम इसकी जानकारी ले रहे हैं, लोकल शुरू करने में तीसरी लहर पर विचार करना जरूरी है. नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यह हम समझते हैं. हम सभी स्थितियों पर विचार कर रहे हैं. जब तक 50 से 60 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन नहीं दे दी जाती, तब तक इस संबंध में कोई निर्णय लेना कठिन है।