मुंबई। राजनीतिक मजबूरियों के चलते तथाकथित धर्म निरपेक्ष दलों के साथ सरकार चला रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर ईद की बधाई नहीं दी, तो समाजवादी पार्टी के भिवंडी से विधायक रईस शेख को यह बात बुरी लग गई। रईस ने ट्विटर पर इस बात की शिकायत की है।
शेख ने ट्विट कर कहा कि ‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे जी कोरोना की लड़ाई में जरुर व्यस्त होंगे पर हर त्यौहार की तरह उन्होंने ईद पर लोगों को अपनी शुभकामना नहीं दी। उन्होंने कहा कि मैं बस उन्हें यह बात याद दिलाना चाहता था।’
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी राज्य की महाविकास आघाडी को समर्थन देने वाला दल है। हालांकि सूचना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री का ईद पर बधाई संदेश समाचार पत्रों को भेजा गया था। शुक्रवार को अक्षय तृतीया भी था पर मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर उसके लिए भी बधाई नहीं दी थी।