शिवसेना को महंगा पड़ेगा किरीट सोमैया पर हमला

 केंद्रीय गृहमंत्रालय ने शुरु की जांच

शिवसेना को महंगा पड़ेगा किरीट सोमैया पर हमला

file photo

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि वे शिवसेना सांसद संजय राऊत को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच से उन्हें परेशानी है तो कोर्ट जाए।भाजपा नेता ने कहा कि शिवसेना को पूर्व भाजपा सांसद सोमैया पर हमला महंगा पड़ेगा। पाटिल ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि मैं संजय राऊत की बातों को गंभीरता से लू तो मुझे रोज कोर्ट में खड़ा रहना पड़ेगा। हम उनकी धमकियों को कोई भाव नहीं देते।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पुणे मनपा के कोविड सेंटर में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराने पुणे गए थे। इस दौरान शिवसैनिकों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया। इसको लेकर मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। भाजपा इस मुद्दे को नहीं छोड़ेगी और किरीट सोमैया पर हमला शिवसेना को महंगा होगा।

उन्होंने कहा कि क्या राज्य में गिरोबाजों की सरकार है? हमने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। सोमैया के पास जेड सुरक्षा प्रणाली है और उनके दौरे से पहले पुलिस द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए थी। हालांकि सवाल उठ रहे हैं कि उस वक्त इमारत में सैकड़ों लोग लाठियां और पत्थर लेकर कैसे पहुंच गए थे। और पुणे मनपा की सुरक्षा व्यवस्था क्या कर रही थी। केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। केंद्र सरकार ने हमले का संज्ञान लिया है।

केंद्र सरकार के सुरक्षा प्रमुख तीन दिनों के लिए पुणे में हैं। उन्होंने पुणे पुलिस प्रमुख को भी नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें महाराष्ट्र का असली अपमान है। लोगों को समय पर इलाज नहीं मिला। पाटील ने कहा कि संसद में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना लहर में प्रवासी श्रमिकों संभालने में विफल रही जिसकी वलह से उन्हें पलायन करना पड़ा। दरअसल कांग्रेस को मुख्यमंत्री से पूछकर पीएम से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा जल्द ही किराना दुकानों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के परमवीर सिंह द्वारा सचिन वाजे के आरोप लगाने के बाद भी इस्तीफा देने से इनकार करने और अनिल देशमुख के खिलाफ लगे आरोपों के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। पाटील ने कहा कि महिला नेता और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर का यह दावा चौंकाने वाला है कि महिलाएं वाईन का समर्थन करती हैं। वे एक सुसंस्कृत परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल राकांपा के कुछ नेताओं के फायदे के लिए ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।

ये भी पढ़ें 

सचिन वाजे सरकारी गवाह बनने को तैयार, ईडी को लिखा पत्र 

आघाडी सरकार ने फिर किया विदर्भ के साथ वादाखिलाफी

चंद्रकांत पाटील ने कहा 10 मार्च के बाद महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन

बुर्का पर HC: फैसले आने तक छात्र कॉलेज में धार्मिक ड्रेस नहीं पहन सकते 

Exit mobile version