29 C
Mumbai
Friday, November 15, 2024
होमन्यूज़ अपडेटUP की मंत्री स्वाति सिंह का आवाहन, मुंबईकरों उत्तरप्रदेश से जुड़िए

UP की मंत्री स्वाति सिंह का आवाहन, मुंबईकरों उत्तरप्रदेश से जुड़िए

यूपीडीएफ का अपने जमीन से जुडने का अभियान ग्लोबल यूपी कनेक्ट का मुंबई से शुभारंभ आप प्रवासी नहीं यूपी के ब्रेन और श्रम के इन्वेस्टमेंट और डिपॉजिट हैं- स्वाति सिंह

Google News Follow

Related

मुंबई। दुनिया भर में फैले UP के प्रवासियों को एक धागे में पिरो कर माला बनाने का बीड़ा उठाया है, उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम ने मुंबई के सहारा स्टार में एक यूपी कनेक्ट कार्यक्रम किया। मुंबई में पीढियो से आकर बसे उत्तर प्रदेश के लोगों को उनके जमीन से जोडने की प्रक्रिया में प्रदेश की महिला और बाल कल्याण मंत्री स्वाति सिंह के हाथों यूपी कनेक्ट कार्यक्रम का श्री गणेश मुंबई से किया गया। उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम के चेयरमैन पंकज जयसवाल की अगुवाई में शुरू इस कार्यक्रम को विश्व पटल पर ले जाने का दृढ़ निश्चय भी दिखा।

इस समारोह में जहाँ उत्तर प्रदेश के निवासी जिन्होने इस शहर संरचना के विकास में अपना योगदान दिया उसे UPDF संगठन की तरफ से सम्मानित किया गया। संगठन के सम्मानित कार्यकारी मंडल के सदस्य अशोक चौबे आगरा से इस यूपी कनेक्ट के कार्यक्रम में शिरकत करके इसे दिल से दिल जोडने की बात कह कर इसे व्यक्ति के बजाय परिवारों को जोडने की जरूरत बताई । वहीं मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में की मंत्री स्वाति सिंह ने अपने सशक्त अंदाज में संगठन के प्रति आभार जाहिर किया और कहा कि उत्तर प्रदेश से निकल कर मुंबई में आकर उन्हें यही लग रहा है कि वो अपने परिवार के बीच में हीं हैं ,ये एक विशाल परिवार है।

उन्होंने मुंबईकरों से आवाहन किया कि उत्तरप्रदेश से जुड़िए। वहां के विकास में यहां से या यहां के विकास में वहां से जो, जैसी मदद हो, की जाएगी तो राष्ट्र अवश्य विकास करेगा। इस कार्य में आमजनों से लेकर व्यापारियों तक की सहभागिता आवश्यक है। संक्षिप्त व सारगर्भित वक्तव्य में उन्होंने एक प्रकार से उत्तरप्रदेश की उद्द्यमशीलता, विकास और जहां कमी है, उसे ठीक करने की स्पष्ट बात कही। साथ ही प्रवासी उत्तर प्रदेश के लोगों से आग्रह किया कि आप यहाँ एक दूसरे से तो जुड ही रहे हैं अपनी जड़ों से भी जुड़े रहिए इसमें प्रदेश की सरकार और हर महकमा आपकी मदद के लिए तत्पर है।कार्यक्रम की मूल तथ्य को देखते हुए इस बात को आश्वश्त किया कि जब जब यहाँ उनकी जरुरत होगी निश्चय ही वो मौजूद रहेंगी।

पंकज जयसवाल ने मंत्री महोदया को आश्वश्त किया प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का लोगों को जोड़ने की दिशा में सदैव सहयोगात्मक रवैया रहा है। यूपी डेवलेपमेन्ट फोरम ने अगला कार्यक्रम गुजरात अहमदाबाद,और दुबई में करने की अपनी योजनाओं के बारे में बता कर मंत्री महोदया के जरिए इस बात की स्वीकृति भी ली कि अगले कार्यक्रमों में वो जरूर शिरकत करेंगी । कार्यक्रम को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अमरजीत मिश्र ने संबोधित करते हुऐ कहा मंत्री स्वाति सिंह का मुम्बई आकर अपने लोगों से मिलना बताता है कि हमारी संस्कार की जड़ें कितनी गहरी हैं।

आयोजक पंकज जायसवाल ने कहा कि मैडम ने जो आज केक काटकर ग्लोबल यूपी कनेक्ट का शुभारंभ किया है इसकी आवाज और इसका प्रभाव दूर तलक जायेगा और प्रदेश के लिए थिंक टैंक का निर्माण करेगा। उत्तर प्रदेश से बाहर रहकर यूपी डेवलपमेंट फोरम ने असंगठित व्यापार मंडल , रोजगार की तलाश में आए प्रदेश के लोग ,कलाकार और कई अन्य लोगों की मदद करोना संक्रमण काल में करते हुए ये महसूस किया कि जो प्रतिभा प्रदेश की जमीन से दूर हैं उन शाखाओं को अपनी जड़ों से जोड कर मूल विशाल वृक्ष को भी बल दिया जाए।

इस कार्यक्रम में यूपी मूल से जुड़े तमाम समाज की विभूतियां, उद्यमियों, व्यवसाइयों, समाजसेवियों और पत्रकारों के संग यह यूपी कनेक्ट आयोजन ‘सहारा स्टार’ में संपन्न हुआ। इसमें प्रमुख रूप से मीडिया से सुनील सिंह, राजीव रंजन, इंद्रजीत सिंह, बृजभान जैसवार, सर्वजीत, विजय सिंह, सोनू श्रीवास्तव, आदित्य दुबे, अभय मिश्र, आनंद मिश्र, उद्योग से जनार्दन यादव, दिनेश यादव, अशोक तिवारी, चंदन शर्मा, नरोत्तम शर्मा, वैभव लढ्ढा, राकेश सिंह, अमर प्रजापति, सद्गुरु तिवारी, शुभ्रांशु दीक्षित, सुनील रस्तोगी, अंकुर रस्तोगी, गुजरात से जैनुल आब्दीन, पप्पू तिवारी, अमित मेहरा, वरदान, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अरविंद शर्मा, जितेंद्र, मनीष चौहान, राजन मट्टा , आसुतोष श्रीवास्तव योगेश सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग कनेक्ट हुये थे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,313फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें