उत्तराखंड में भूस्खलन और बाढ़: महाराष्ट्र के 171 पर्यटक सुरक्षित, एक महिला लापता!

बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड में भूस्खलन और बाढ़: महाराष्ट्र के 171 पर्यटक सुरक्षित, एक महिला लापता!

uttarakhand-landslide-flood-171-maharashtra-tourists-safe-1-missing

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में हाल ही में आए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कहर में फंसे महाराष्ट्र के 171 पर्यटक सुरक्षित बताए गए हैं, जबकि एक महिला पर्यटक अब भी लापता है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने शनिवार (9 अगस्त) को जानकारी देते हुए बताया कि “सिर्फ एक व्यक्ति, कृतिका जैन, अब तक लापता हैं। उन्हें खोजने के प्रयास जारी हैं और उत्तराखंड स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (SEOC) को उनकी तलाश के लिए निर्देश दिए गए हैं।”

महाजन के कार्यालय से जारी हुए बयान के अनुसार, धाराली क्षेत्र में फंसे महाराष्ट्र के 172 पर्यटकों में से 171 से संपर्क हो चुका है और वे सभी सुरक्षित हैं। इनमें 160 पर्यटक अलग-अलग स्थानों पर हैं, जिनमें 31 मतली में, 6 जॉली ग्रांट में और 123 उत्तरकाशी में स्थित और उनकी यात्रा आगे बढ़ चुकी है। बाकी 11 पर्यटक हरसिल में सुरक्षित हैं और उन्हें वायुसेना की मदद से सुरक्षित स्थान पर लाने की तैयारी जारी है।

मंत्री महाजन स्वयं उत्तरकाशी में मौजूद रहकर राहत और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। महाराष्ट्र स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर लगातार उत्तराखंड के समकक्ष विभाग, ज़िला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी ज़िला आपात संचालन केंद्र और नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आपात प्रतिक्रिया केंद्र के संपर्क में है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी हालात पर लगातार नज़र रख रहे हैं।

उत्तराखंड प्रशासन के अनुसार, हरसिल में फंसे पर्यटकों को शनिवार सुबह एयरलिफ्ट करने की योजना थी। इस अभियान में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। भूस्खलन और बाढ़ से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और संचार नेटवर्क बाधित हो गया है। प्रशासन कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे की बहाली के प्रयास में जुटा है।

आईजीपी राजीव स्वरूप द्वारा एक सैटेलाइट फोन तैनात किया गया है, वहीं सेना को भी तत्काल प्रतिक्रिया के लिए सतर्क कर दिया गया है। महाराष्ट्र SEOC बचाव कार्यों के समन्वय, सूचना अपडेट और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने का कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने मार गिराए 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, सेना की पुष्टी !

धराली आपदा पर पूर्व सपा सांसद का शर्मनाक बयान, कहा-“ऊपर वाले का इंसाफ”

IIT पटना द्वारा ‘साहित्यिक उत्कृष्टता’ सम्मान से नवाजे गए विवान कारुलकर!

मुंबई पुलिस: 112 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया डिपोर्ट!

Exit mobile version