दिवाली पर मुंबई में बंद रहेगा चार दिनों तक टीकाकरण अभियान 

दिवाली पर मुंबई में बंद रहेगा चार दिनों तक टीकाकरण अभियान 

file foto

मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को कहा कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर अगले चार दिनों के लिए मुंबई में मनपा और सरकारी केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण बंद रहेगा। महानगरपालिका के प्रवक्ता ने निकाय और सरकार संचालित केंद्रों में टीकाकरण अभियान चार से सात नवंबर तक निलंबित रहेगा। निकाय ने लोगों से सहयोग की अपील की। बयान में बताया गया कि बीएमसी के पास टीकों का पर्याप्त भंडार है इसलिए टीकाकरण अभियान सोमवार से बहाल हो जाएगा।

बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में मंगलवार तक टीके की 1,42,62,513 खुराक दी गई हैं। अब तक 53,63,755 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। महानगरपालिका के एक अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि मंगलवार को मुंबई में कोविड-19 के 228 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,56,442 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,254 हो गई। यह लगातार दूसरा दिन था जब मुंबई में संक्रमण के 300 से कम नए मामले सामने आए।

Exit mobile version