मुंबई/वाराणसी। बीएमसी का एक आदेश उत्तरप्रदेश से मुंबई आने वाले विमान यात्रियों पर भारी पड़ रहा है। शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर मुंबई आने वाले यात्रियों को बगैर आरटीपीसीआर टेस्ट के विमान में सवार नहीं होने दिया जा रहा है। विमान यात्रियों का कहना है की उन्हें पहले से यह सूचना नहीं दी गई थी। बीते 13 मई की शाम बीएमसी ने सभी एयरलाइन कंपनियों को पत्र भेज कर सूचना दी कि देश के किसी भी हिस्से से मुंबई आने वाले विमान यात्रियों को बगैर कोरोना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के विमान में सवार न होने दिया जाए। विमानन कंपनियां इसकी सूचना टिकट पर भी दे। पर इस आदेश से अनजान पहले से टिकट बुक कराने वाले विमान यात्री जब शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें रिपोर्ट के अभाव में बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया गया।
आजमगढ़ से वाराणसी एयरपोर्ट पहुचे गामा गुप्ता मुंबई के पास अम्बरनाथ में रहते हैं। वे मुंबई जाने के लिए परिवार के साथ वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे पर उन्हें विमान में सवार नहीं होने दिया गया। गुप्ता कहते हैं कि एयरलाइन कंपनी से पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। हमे यह नियम पता होता तो घर से एयरपोर्ट के लिए नहीं निकलता। इस नए नियम को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है। एयरपोर्ट पर टेस्ट की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यात्री करें तो क्या करें। वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह कौशिक ने वाराणसी के विमान यात्रियों की इस परेशानी को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ट्वीट किया है।