रामायण पर आधारित कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी विवाद देखने मिला। फिल्म में इस्तेमाल किए गए ग्राफिक्स और डायलॉग को लेकर लोगों ने काडी आपत्ति जताई थी। हालांकि फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही लगातार विवाद जारी रहा। दिनेमघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की थी। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म का कारोबार गिरता ही चला गया।
फिल्म के मेकर्स को कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ा। कभी फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सवाल उठाए तो कभी फिल्म में दिखाए गए किरदारों पर। जिसके बाद फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी सफाई भी पेश की थी। हालांकि, विवाद में लगातार घिरने के बाद अब मनोज मुंतशिर ने इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी है।
फिल्म को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संत्तो और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।
ये भी देखें
BJP: चार चुनावी राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों की लगी ड्यूटी, जीत दिलाने कसी कमर
बालासोर ट्रेन हादसा: 3 आरोपियों को CBI ने किया गिरफ्तार, उठथे सवाल!
एकनाथ शिंदे से मिलने ‘वर्षा’ पहुंचे राज ठाकरे, राजनीतिक चर्चाओं का निमंत्रण !