27 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमन्यूज़ अपडेटडॉ. अनंत श्रीमाली बहुत याद आये,खूब याद आये

डॉ. अनंत श्रीमाली बहुत याद आये,खूब याद आये

दिवंगत साहित्यकार को याद कर नम हो गई साहित्यकारों पत्रकारों की आंखें

Google News Follow

Related

यह एक ऐसा आयोजन था जिसमें सभागार के बाहर भीड़ खड़ी थी।यह भी कि पुष्पांजलि अर्पित करते और अपने विचार व्यक्त करते शब्द अटक रहे थे और वक्ता सिर्फ हाथ जोड़कर अपनी कुर्सी पर बैठ रहे थे।सभागार में सिर्फ और सिर्फ यादें टहल रही थीं।

बेहतरीन मित्र,शानदार व्यंग्यकार और कुशल मंच संचालक डॉ अनंत श्रीमाली के 5 अगस्त को हुए असमय निधन पर वरिष्ठ रचनाकार अरविंद राही व उनकी संस्था श्रुति सम्वाद साहित्य कला अकादमी की अगुवाई में दो दर्जन से ज्यादा संस्थानों ने मिलकर इस हरदिल अजीज लेखक को शिद्दत से याद किया।इस मौके पर प्रख्यात गायक सुधाकर स्नेह व सुरेश शुक्ला के भावपूर्ण भजनों ने अलग ही  माहौल रच दिया।

बेहद भावुक इस आयोजन में एचपीसीएल के चेयरमैन डॉ पुष्प कुमार जोशी, आसकरण अटल, हरीश पाठक, सुनीलपाल, सुमिताकेशवा, अनिलगलगली, रासबिहारी पांडेय, मीनू मदान, सुमन सारस्वत, पत्रकार विजय सिंह कौशिक, राजेश्वर उनियाल, शेखर अस्तित्व, अमर त्रिपाठी, सुनील सावरा, दिनेश बाबरा, प्रकाश पपलू , वसंत आर्य आदि ने डॉ अनन्त श्रीमाली से जुड़ी यादें साझा की।

खचाखच भरे सांताक्रुज पूर्व के डॉ जाकिर हुसैन सभागार में मुम्बई की हर धारा के लेखक उपस्थित थे जिसमें शामिल थे-प्रेम जनमेजय, अशोक बिंदल, राम गोविंद, सुभाष काबरा, अभिलाष अवस्थी, ऋचा शरद, प्रमिला शर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, मुकेश गौतम, किशोर आयलानी, अभिजीत राणे, शिवजी सिंह, वागीश सारस्वत, प्रो.हूबनाथ, डा.दयानंद तिवारी आदि।डॉ अनंत श्रीमाली के परिजन व कई रिश्तेदार इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद राही ने किया।

ये भी पढ़ें 

ज्ञानवापी के बाद ​अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि ​का​ ​​होगा ​वीडियोग्राफी सर्वे

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,222फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें