महुआ मोइत्रा को झटका; ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला!

महुआ मोइत्रा को झटका; ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला!

Shock to Mahua Moitra; ED has registered a case of money laundering!

घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (2 अप्रैल) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा पर बड़ा एक्शन लिया| ED की टीम ने मोइत्रा पर PMLA के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है| यह एफआईआर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज की गई है| आरोप है कि TMC नेता ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम नियमों का उल्लंघन किया है| एक दिन पहले ही बंगाल भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा था कि महुआ मोइत्रा चुनाव संपन्न होने से पहले गिरफ्तार हो जाएंगी|

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से एक बार फिर महुआ मोइत्रा को ही उम्मीदवार बनाया है| इस बार महुआ मोइत्रा को स्थानीय शाही परिवार की भाजपा की उम्मीदवार अमृता रॉय से सीधी चुनौती मिल रही है| 49 वर्षीय महुआ मोइत्रा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कृष्णानगर में आसानी से जीत हासिल की थी और 45 प्रतिशत वोट हासिल कर भाजपा के कल्याण चौबे को 60 हजार वोटों से हराया था| 

दरअसल, ED, PMLA के प्रावधानों के तहत महुआ मोइत्रा का बयान दर्ज करना चाहती है| उनके खिलाफ एनआरआई खाते से जुड़े लेनदेन की जांच की जा रही है| इसके अलावा विदेश में पैसे भेजने के कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है| भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर कई आरोप लगाए थे| निशिकांत ने कहा था कि महुआ ने कारोबारी हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट और पैसे लेकर अडानी समूह और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछा था|इस मामले में सांसदी जाने के बाद महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ा था|         

इससे पहले महुआ मोइत्रा को ED ने फेमा से जुड़े एक मामले में समन भेजकर 28 मार्च को पेश होने के लिए कहा था| इस पर मोइत्रा की तरफ से कहा गया था कि फिलहाल वो लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं| लिहाजा पूछताछ के लिए वो उक्त दिन पर पेश नहीं हो पाएंगी| ED की तरफ से यह महुआ को तीसरा समन था| इससे पहले मोइत्रा ने ED को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए समय मांगा था|हालांकि, तीसरे समन पर भी वह ED के समक्ष पेश नहीं हुईं|

महुआ मोइत्रा एक बार फिर लोकसभा के मैदान में उतर चुकी हैं| टीएमसी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है| हालांकि इसके बाद मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं| केंद्रीय अपराध जांच विभाग ने दो दिन पहले महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी|ईडी ने महुआ मोइत्रा को पूछताछ के लिए अपने दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने के लिए बुलाया था। हालांकि, समन का जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महुआ मोइत्रा पर अब फेमा कानून के उल्लंघन के आरोप में जांच की जाएगी|

यह भी पढ़ें-

1994 में खरीदे 500 रुपए के एसबीआई शेयर की कीमत देख उड़े शख्स के होश!

Exit mobile version