झारखंड और पश्चिम बंगाल में पीएम का तूफानी दौरा, रैली और जनसभाओं में उमड़ा जनसैलाब!

झारखंड और पश्चिम बंगाल में पीएम का तूफानी दौरा, रैली और जनसभाओं में उमड़ा जनसैलाब!

PM's stormy tour of Jharkhand and West Bengal, crowd gathered in rallies and public meetings!

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पहुंचे|इस दौरान प्रधानमंत्री का रोड शो और जनसभा को संबोधित किया गया|पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में जनसैलाब सड़कों उमड़ता दिखाई दे दिया| चारो तरफ मोदी मोदी के नाम से आसमान गुंजायमान हो उठा| इस दौरान चारो तरफ भाजपा पार्टी के बैनर और झंडों से पटे दिखाई दे रहे थे साथ ही लोगों ने पुरे उत्साह से प्रधानमंत्री का स्वागत किया| इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गाड़ी से हाथ हिला कर लोगों स्वागत किया|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी मोदी, मोदी के नारे लगाते दिखाई दिए|

बता दें कि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के भी सख्त व्यवस्था की गयी थी| ऐतिहातिक तौर पर पुलिस बल चारों तरफ तैनात दिखाई दिया|इस दौरान भाजपा पार्टी के नेताओं के बैनर-पोस्टर लोगों के हाथों में नजर आए| भव्य रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया|

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने आज पश्चिम बंगाल और झारखंड दौरे पर है|19 मई को पीएम का यह दौरान सर्वप्रथम झारखंड के जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित किया| इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचा|वहां पर रैली और जनसभाओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर पहुंचें| इसके उनके द्वारा मेदिनीपुर में जनता को संबोधित किया गया|

बता दें कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 24 मई को मतदान होने वाला है| इस सीट से भाजपा ने अपने प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो को मैदान में उतारा है| वही, दूसरी ओर टीएमसी ने भाजपा प्रत्याशी के सामने शांति राम महतो को टिकट दिया है| बता दें कि वहीं 20 मई को पश्चिम बंगाल के बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग में मतदान किया जायेगा| इसके बाद 25 मई को दक्षिण-पूर्वी बंगाल के पांच जिलों में 8 प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर में वोटिंग की जाएगी|

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी का बंगाल दौरा: कहा, टीएमसी बौखला हुई, उसका सूपड़ा साफ हो रहा है!

Exit mobile version