पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगों को दी आत्ममंथन करने की सलाह​!

पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगों को दी आत्ममंथन करने की सलाह​!

PM-Modi-advised-the-people-of-Muslim-community-to-introspect

देश में लोकसभा चुनाव ​का माहौल अपने चरम ​पर है इस बीच ​पीएम​ मोदी अपने​ महत्वपूर्ण इंटरव्यू में देश की समसामयिक और अल्पसंख्यक यानि मुस्लिम समाज को लेकर विशेष बात कही है|उन्होंने इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों को आत्ममंथन करने की नसीहत देते हुए कहा कि आप लोगों को कांग्रेस के समय में सरकारी योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिला? कांग्रेस के समय में गुजरात में दंगे होते रहते थे, लेकिन वर्ष 2002 के बाद से राज्य में एक भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए हैं|

प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पहले मैंने कभी भी इन मुद्दों खासकर समाज को लेकर कभी चिंतित नहीं हुआ, लेकिन अब मुझे लगने लगा है कि मुस्लिम समाज में पढ़े-लिखे लोगों आत्ममंथन करने की जरूरत है|यह कोई साधारण बात नहीं है, सोचिए देश आज इतना आगे बढ़ रहा है|यदि आपके समाज में कमी महसूस हो रही है तो इसका क्या कारण है? कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि समाज को इनके समय आप लोगों सरकारी योजनाओं को फायदा क्यों नहीं मिला| कांग्रेस के शासनकाल में यदि आप दुर्दशा के शिकार हुए हो क्या? आत्ममंथन कीजिये|आप लोगों को हमारा पूरा सहयोग रहेगा|

​पीएम मोदी ने कहा क़ी दुनिया में तेजी से मुसलमान समाज बदल रहा है| मुस्लिम देशों में इतना सम्मान व्यक्तिगत रूप से मिलता है और देश को भी मिलता है|एक ओर जहां सऊदी अरब में योग को सरकारी कार्यालयों का एक महत्वपूर्ण भाग माना जाता है|वही, भारत में योग की बात करने पर आप लोगों द्वारा एंटी मुस्लिम की बात की जाती है|पीएम ने कहा कि गल्फ के देशों के लोगों द्वारा मुझसे योग के विषय में पूछते है कि मोदी जी का स्पेशल ऑफिशियल ट्रेनिंग लेना है|कोई कहता है- मेरी पत्नी इंडिया जाती है योग सीखने।महीनों तो वहीं रहती है, अमीर की पत्नी कहती हैं, उनके परिवार जन आते हैं।​

​बता दें बाहर देशों में योग को लेकर इतना रूचि है, लेकिन इसी योग को यहां उसको हिंदू-मुसलमान बना दिया ​जाता​ है| पीएम मोदी ने कहा कि मैं मुसलमान समाज से ​विशेष​ रूप से निवेदन करता हूं ​की कम से कम ​वे अपने बच्चों की जिंदगी का तो सोचो, अपना भविष्य तो सोचो। मैं नहीं चाहता हूं कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जिंदगी ​गुजारे​। ​प्रधानमंत्री​ ने मुस्लिम समाज के उत्थान को लेकर कहा कि अरे जाओ ना 50 लोग बैठकर भाजपा कार्यालय में एक दिन बैठे रहो निकाल देंगे क्या आपको, अब देखिये क्या चल रहा है, कौन निकाल देगा आपको, कब्जा करो न जाकर ​भाजपा​ कार्यालय में आपको कौन रोकता है​|​

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम विरोधी होने की बात पर कहा कि हम न इस्लाम के विरोधी है और न ही मुसलमान के विरोधी हैं| मुस्लिम समाज समझदार है, तीन तलाक पर उन्होंने कहा कि जब मैंने तीन तलाक की परंपरा को खत्म किया तो मुस्लिम बहनों को इससे मुक्ति मिली और उन्होंने इस निर्णय का समर्थन भी किया| मैं जब आयुष्मान कार्ड देता हूं, कोविड का वैक्सीन देता हूं, तो उसको लगता है कि हमारे साथ तो कोई भेद नहीं कर रहा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा अब इनकी परेशानी यह है कि उनका झूठ अब पकड़ा जाने लगा है। इसलिए उनको ज्यादा भ्रम फैलाने के लिए बिना सिर पैर के झूठ बोलने पड़ रही है।

यह भी पढ़ें-

केजरीवाल को दोहरा झटका, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, 20 मई तक बढ़ी हिरासत!

Exit mobile version