प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है| तो अब सरकार बनाने की चालें शुरू हो गई हैं| लेकिन नरेंद्र मोदी की भाजपा अकेले 272 का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाई| इसलिए सरकार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के समर्थन की जरूरत होगी| इसलिए नरेंद्र मोदी 17वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही राष्ट्र भवन पहुंच गए हैं और इसके लिए उन्हें नई सरकार बनानी है| उधर, दिल्ली में एनडीए और इंडिया अलायंस दोनों दलों की बैठकें शुरू हो गई हैं|
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 400 पार का नारा दिया, लेकिन अब नरेंद्र मोदी की एनडीए को गठबंधन सरकार बनानी होगी| साल 2014 और 2019 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन 2024 में पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण अब मोदी को अपने सहयोगियों की इच्छा पर सरकार चलानी होगी| नरेंद्र मोदी ने कल एनडीए के घटक दलों से बातचीत शुरू कर दी है| 17वीं लोकसभा का कार्यकाल आज खत्म होने के साथ ही नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
वहां वे कुछ ही देर में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे| इसके बाद कहा जा रहा है कि नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी|बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी को बहुमत के लिए बुलाएंगे और फिर बहुमत टेस्ट कराया जाएगा|
बता दें कि भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है| इस वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि कहीं एनडीए के सहयोगी दल उसे छोड़कर नहीं चले जाएं| अगर ऐसे हालात बनते हैं तो एनडीए के लिए फिर से सत्ता में आना मुश्किल हो जाएगा| सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर हो रही है| हालांकि, दोनों ही नेताओं ने इशारों-इशारों में एनडीए के साथ होने की बात कही है|
एनडीए की बैठक में होगी सरका गठन पर चर्चा: एनडीए की बैठक में सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता पहुंच रहे हैं| नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं| चंद्रबाबू नायडू भी पहुंचने वाले हैं| इस बैठक में सरकार बनाने और आगे की रणनीति की बैठक पर चर्चा होने वाली है| भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है कि सरकार बनने वाली है| इस वजह से ही 7 जून को संसद भवन में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है|
कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया लोकसभा भंग पर फैसला: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई| बैठक की शुरुआत सुबह 11.30 बजे हुई, जिसमें चुनावी नतीजों की समीक्षा करने के साथ ही सरकार गठन की संभावित रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया| सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल ने मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की| इस पर गहन चर्चा के बाद ही पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं|वह आज ही अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं|
यह भी पढ़ें-
देश में किंग मेकर बने चंद्रबाबू नायडू नतीजों के बाद पहली बार मीडिया से बोले, कहा…!