27.5 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमदेश दुनिया14​ मई बन रहा है मनोकामना सिद्धि योग, ​पीएम​ मोदी वाराणसी से...

14​ मई बन रहा है मनोकामना सिद्धि योग, ​पीएम​ मोदी वाराणसी से करेंगे नामांकन!

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करेंगे| इससे पहले वे  कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे| इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग, सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है| अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और शिलान्यास का मुहूर्त देने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ का कहना है कि 14 मई यह मुहूर्त सर्वोत्तम है|

गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ का कहना है कि इस दिन राहुकाल अपराह्न 3:39 बजे से शाम 5:18 बजे तक है| इस दिन गंगा सप्तमी एवं भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग ग्रहों की स्थिति इसे सर्वोत्तम बना रहा है|इस दिन कोई भी कार्य करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं| पुष्य नक्षत्र मंगलवार को राज सत्ता के संयोग का निर्माण करती है और यदि इस नक्षत्र में किसी काम को किया जाए तो उसमें सफलता निश्चित है|

​​आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ​14 मई को सुबह साढ़े ग्यारह से बारह बजे के बीच पुष्य नक्षत्र में वाराणसी लोकसभा केंद्र में नामांकन दाखिल करेंगे​|​ इसके पहले 13 मई ​को​ मोदी वाराणसी पहुंचेंगे और वहां पांच किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो करेंगे​|​ अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने इसे मनोकामना सिद्धि योग बताया है​|​ ऐसा कहा जा रहा है कि गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ पीएम मोदी के प्रस्तावक हो सकते हैं​|​

​गौरतलब​ है कि गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों में से एक होंगे​|​ चार प्रस्तावकों में से गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के अलावे काशी संगीत घराने की सोमा घोष और पप्पू चाय की अड़ी के मालिक विश्वनाथ सिंह पप्पू भी पीएम के प्रस्तावक हो सकते हैं​|​ आज देर रात तक तीन अन्य प्रस्तावकों के नाम की घोषणा हो जाएगी​|​

गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने पीएम मोदी के नामांकन को लेकर बड़ी बात कही है​|​ पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने इसे मनोकामना सिद्धि योग बताया है. विवाह को छोड़कर अन्य सभी शुभ कार्य के लिए ये अत्यंत शुभकारी योग है​|​ समस्त विघ्न को समाप्त कर देने वाले इस मुहूर्त में नामांकन कर पीएम समस्त बाधाओं से दूर रहेंगे​|​

यह भी पढ़ें-

आर्दश आचार संहिता मामले में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर मामला दर्ज!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें