गुजरात में ओवैसी की डूबेगी लुटिया, 19% BJP को पसंद करते हैं मुसलमान  

एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा  

गुजरात में ओवैसी की डूबेगी लुटिया, 19%  BJP को पसंद करते हैं मुसलमान  

गुजरात चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। बीजेपी, कांग्रेस,आप और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में  मुकाबले में है। इस चुनाव में आप पार्टी पहली बार सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव बड़ा रोचक होगा। हालांकि, आठ दिसंबर को साफ़ होगा कौन गुजरात की कुर्सी संभालेगा। वहीं, जनता का मूड भांपने कई चौंकाने वाले नतीजे देखे गए हैं।  कहा जा रहा है। गुजरात में के सियासत में ओवैसी की पार्टी के कूदने से मुकाबला दिलचस्प हो गया। यहां 182 सीटों में से 117 पर 10 फीसदी मुसलमान हैं। इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि मुस्लिम वोट इस बार किधर जाएगा।सर्वे में ओवैसी की पार्टी से ज्यादा बीजेपी को मुस्लिमों का वोट मिलने का अनुमान है।

गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर रहती थी। जहां हिन्दुओं के वोट बीजेपी को जाता था जबकि मुस्लिमों का ज्यादातर वोट कांग्रेस को मिलता। बताया जाता है कि गुजरात मुस्लिमों का अब तक अस्सी फीसदी वोट कांग्रेस को मिलता था। लेकिन इस बार आप और ओवैसी की पार्टी की एंट्री से कहा जा रहा है कि मुसलमान इस बार किसको वोट देते यह देखना रोचक होगा।

एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे में कहा गया है कि 47 प्रतिशत मुस्लिम कांग्रेस को वोट करेंगे। इसके बाद दूसरे नबंर पर आप पार्टी है। सर्वे में कहा गया है कि 25 फीसदी मुस्लिमों के वोट आप को मिल सकते हैं। हालांकि यह भविष्यवाणी कितनी सही निकलती है यह देखना होगा। अगर बीजेपी की बात करें तो गुजरात में मुस्लिम भगवा पार्टी को ओवैसी की पार्टी से ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। इस सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि ओवैसी की पार्टी को मात्र 9 फीसदी ही मुसलमान वोट दे सकते हैं। जबकि बीजेपी को 19 फीसदी मुस्लिम वोट दे सकते हैं। बता दे कि ओवैसी की पार्टी मात्र तीन दर्जन सीट पर ही चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढ़ें 

​तेलंगाना में खिलेगा ‘कमल’- PM मोदी

एयर शो में हवा में टकराए दो विमान​, छह लोगों की मौत​ ​​!​

Exit mobile version