लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पोस्ट में लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के समस्त निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हिमालय की गोद में बसा यह प्रदेश धर्म, संस्कृति, प्रकृति और अध्यात्म का अनुपम संगम है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एक्स पोस्ट में लिखा, “प्राकृतिक सौंदर्य से सुसज्जित उत्तराखंड के बहनों-भाइयों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा धर्म व संस्कृति के प्रति असीम आस्था के लिए प्रसिद्ध यह ‘देवभूमि’ प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन तथा पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि की दिशा में निरंतर आगे बढ़ती रहे, बाबा केदारनाथ से यही प्रार्थना है।“
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, “गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ तीर्थ स्थलों की आभा से आलोकित देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि राज्य के विकास और नागरिकों की खुशहाली में सतत् वृद्धि हो, नवाचार नए प्रतिमान स्थापित करे, मेरी मंगलकामनाएं हैं।“
आत्मनिर्भर उत्तराखंड के लिए पीएम मोदी का नेतृत्व बना प्रेरणा स्रोत : सीएम धामी!



