हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मतदान से चार दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर समेत 26 ने कांग्रेसी नेता सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। यहां 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को चुनाव का परिणाम आएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कुल 68 सीटें है।
इस दौरान कांग्रेस के सभी 26 नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्य चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। इस मौके पर शिमला बीजेपी के उम्मीदवार संजय सूद भी उपस्थित थे।
बीजेपी में शामिल होने वालों में कांग्रेस के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर , पूर्व सचिव आकाश सैनी, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर , पूर्व जिला अध्यक्ष अमित मेहता। मेहर सिंह कंवर ,राहुल नेगी , जोगिंदर ठाकुर , नरेश वर्मा ,वीरेंद्र शर्मा , राहुल रावत , सोनू शर्मा , अरुण कुमार शिवम कुमार गोपाल ठाकुर ,योगेन्द्र सिंह ,राकेश चौहान ,धर्मेंद्र कुमार शामिल है।
सभी नेताओं का मुख्यमंत्री में गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आइये हम बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए काम करें। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा करती है। इस बार भी हिमाचल की जनता बीजेपी को सत्ता सौंपेगी ।
ये भी पढ़ें
लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने दी बधाई