महाराष्ट्र में एक बार फिर अजान को लेकर विवाद पैदा हो सकता है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का अजान के दौरान अपना भाषण रोकने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यह वीडियो शुक्रवार का है और यह घटना मुंबई के चांदीवली की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजान होने पर आदित्य ठाकरे अपना भाषण रोक देते हैं। अजान पूरी होने के बाद वे दोबारा भाषण शुरू करते हैं। हालांकि, इस घटना पर लोगों का मिलाजुला रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आदित्य ठाकरे ने सभी धर्मों का सम्मान करते हैं इसलिए उन्होंने अजान होने पर अपना भाषण रोक दिया। जबकि कुछ लोग इसे लाउडस्पीकर विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं।
@AUThackeray ji stops during azaan🙏🙏🙏 Love and respect🙏 @Iamrahulkanal ji #myleadermypride pic.twitter.com/jLA45yUj33
— Hussain Mansuri (@HussainMansuri_) July 28, 2022
बता दें कि जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार थी तो उस समय लाउडस्पीकर विवाद जोरों पर था। इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान की जाती है, तो वह वहां बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। इस मामले पर खूब बवाल हुआ था ।जबकि आदित्य ठाकरे इसे अनावश्यक विवाद बताया था।
ये भी पढ़ें