लाउडस्पीकर पर अजान सुनकर आदित्य ठाकरे ने रोका भाषण, बढ़ेगा विवाद ?  

लाउडस्पीकर पर अजान सुनकर आदित्य ठाकरे ने रोका भाषण, बढ़ेगा विवाद ?  
महाराष्ट्र में एक बार फिर अजान को लेकर विवाद पैदा हो सकता है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का अजान के दौरान अपना भाषण रोकने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यह वीडियो शुक्रवार का है और यह घटना मुंबई के चांदीवली की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजान होने पर आदित्य ठाकरे अपना भाषण रोक देते हैं। अजान पूरी होने के बाद वे दोबारा भाषण शुरू करते हैं। हालांकि, इस घटना पर लोगों का मिलाजुला रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आदित्य ठाकरे ने सभी धर्मों का सम्मान करते हैं इसलिए उन्होंने अजान होने पर अपना भाषण रोक दिया। जबकि कुछ लोग इसे लाउडस्पीकर विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं।
बता दें कि जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार थी तो उस समय लाउडस्पीकर विवाद जोरों पर था। इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान की जाती है, तो वह वहां बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। इस मामले पर खूब बवाल हुआ था ।जबकि आदित्य ठाकरे इसे अनावश्यक विवाद बताया था।
ये भी पढ़ें

 

गुमनाम पत्र में सांसद नवनीत राणा को सावधान रहने की सलाह  

अब शिवसेना के विधान परिषद सदस्यों में सेंध लगाएगा शिंदे गुट

Exit mobile version