केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. सभी राज्यों को भरपूर मात्रा में आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्यों की जिम्मेवारी बनती है कि टीकाकरण केंद्रों पर समयबद्ध तरीके से टीकाकरण सुनिश्चित करें. स्वास्थ्य मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब कई राज्य कोरोना वैक्सीन के वितरण पर केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि न तो देश में कोरोना वैक्सीन की कमी है और न ही कोरोना के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाला रेमडेसिविर दवा की कोई कमी है. बता दें कि कल ही केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर दवा के इस्तेमाल को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है. इस दवा को केवल अस्पताल में भर्ती मरीजों पर ही इस्तेमाल किया जायेगा. साथ ही इसकी बिक्री दवा दुकानों में नहीं होगी.