हलवे के बाद समोसे के पिछे पड़ी कांग्रेस!

"इस बात पर मोदी को इस्तीफा देकर, राहुल को प्रधानमंत्री देना चाहिए" तो किसी ने लिखा "राहुल की उम्र भी 10 साल से बढ़ गई है।"

हलवे के बाद समोसे के पिछे पड़ी कांग्रेस!

After halwa, Congress is after samosas!

2024 के चुनाव में 99 सीटें पा चुकी कांग्रेस इस वक्त संसद में विरोधीपक्ष की भूमिका निभा रही है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से देश के प्रमुख मुद्दों पर बात को उठाना, सरकार को विभिन्न निर्णयों पर घेरना अपेक्षित है। वहीं कांग्रेस कभी हलवा खाने वाले अधिकारियों के पिछे पड़ी दिखती है, तो कभी शिवजी और गुरु नानक के फोटो लहराते नजर आती है। फ़िलहाल तो कांग्रेस समोसे बढ़ें दामों के पिछे पड़ी नजर आरही है।

60 साल तक भारत पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से शासन करने वाली कांग्रेस मंगलवार (20 अगस्त) को समोसे के पिछे पड गई।  अपलोड करते हुए बीते 10 सालों में समोसे की कीमत दो गुनी से अधिक होने की बात की है। कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट से लोगों को पूछा है क्या “समोसे खाएंगे?” वहीं एक्स से अपलोड किए हुए फोटो में कहा गया है, यह भी महंगा हो गया। कांग्रेस की इस पोस्ट को वैसे तो अच्छी प्रसिद्धी मिली है।

लेकिन कांग्रेस का वार अब उस पर ही पलटते हुए नजर आ रहा है। कांग्रेस के ट्वीट पर अब लोगों ने कांग्रेस को ही घेरना शुरु कर दिया है। लोगों ने कांग्रेस का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “इस बात पर मोदी को इस्तीफा देकर, राहुल को प्रधानमंत्री देना चाहिए” तो किसी ने लिखा “राहुल की उम्र भी 10 साल से बढ़ गई है।”

भाजपा की आईटी सेल भी इस मामले में कूद पड़ी। उन्होंने लिखा 2001 में भाजपा की सत्ता के दौरान समोसे की कीमत मात्र 1 रुपए थी, वहीं कांग्रेस की सत्ता के 10 सालों में , यानि 2014 तक 7 रुपए यानी 700 प्रतिशत बढ़ गई। वहीं भाजपा की बात करें तो 10 सालों में मात्र 100 प्रतिशत कीमत बढ़ी है।

यह भी पढ़ें:

मलेशिया पीएम का भारत दौरा; दोनों देशों के संबंधों की सराहना की!, पीएम Modi को अपना भाई बताया!

Exit mobile version