एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब वह दिल्ली जा रहे थे तो उनके वाहन पर तीन से चार राउंड गोलियां चलाई गईं। उन्होंने इस संबंध की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। खबरों में यह भी कहा गया है कि ओवैसी द्वारा हिन्दू विरोधी बयान देने से ये युवक आहात थे। हालांकि अभी सच्चाई बाहर आनी बाकी है। जांच एजेंसियों ने छानबीन शुरू कर दी है।
मेरठ के किठौर में चुनाव से संबंधित एक कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहे छजरसी टोल प्लाजा के पास उनके वाहन पर गोलियां चलाई गईं। एडिशनल एसपी हापुड़ के मुताबिक, नोएडा निवासी सचिन ने गोलियां चलाई थीं। हिरासत में लिए गए सचिन के पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है। ओवैसी की गाड़ी पर कथित तौर पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने शुभम को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस हमले की विस्तृत रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजेगी।
ओवैसी ने कहा कि हमने एक बड़ा धमाका सुना, एक 90 डिग्री के कोण से फायरिंग कर रहा था और दूसरा मेरे दरवाजे के ठीक सामने था। मेरी कार के पीछे, मेरी पार्टी के सदस्य दूसरी कार में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने एक शूटर को टक्कर मार दी।” ओवैसी ने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है।
ओवैसी के मुताबिक, वहां तीन लोग थे और उनमें से दो ने फायरिंग कर दी। उनकी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए। घटना के बाद वह दूसरे वाहन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। ओवैसी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से इस घटना की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करता हूं। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक आरोप देवबंद का रहने वाला है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
CM योगी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश,आरोपी पकड़ाया