स्पेशल ट्रेन​: ​उर्स श्रद्धालुओं के लिए ​नवनीत राणा की मांग मानी​, शिवसेना का ​तंज​

​वही मनीषा कयांडे द्वारा ​हनुमान चालीसा पर जोर देने वाले नवनीत राणा की इस ​ट्वीट​​ के माध्यम से 'क्यों हिंदुत्व' कहकर तीखी आलोचना की गई है​|​

स्पेशल ट्रेन​: ​उर्स श्रद्धालुओं के लिए ​नवनीत राणा की मांग मानी​, शिवसेना का ​तंज​

Special train: Navneet Rana's demand accepted for Urs devotees, Shiv Sena's taunt

अजमेर में होने वाले 811वें उर्स के लिए रेल​ सेवा शुरू किया​ गया​ है​। अमरावती-अजमेर स्पेशल ट्रेन को सांसद नवनीत राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पश्चिम विदर्भ के अमरावती, यवतमाल, अकोला, वाशिम, बुलढाणा जिलों से ​बड़ी संख्या में ​श्रद्धालु उर्स​ को जाते ​हैं।

सांसद नवनीत राणा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि अमरावती क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उर्स के लिए अजमेर जाते हैं। अमरावती से अजमेर के लिए कोई ट्रेन नहीं है। श्रद्धालुओं को अजमेर जाने में परेशानी होती है। इन उर्स से श्रद्धालुओं पर अतिरिक्त खर्च आता है।

नवनीत राणा ने 30 जनवरी को अमरावती से अजमेर के लिए और फिर 30 जनवरी को अजमेर से अमरावती के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की थी|​​ पत्र में यह भी कहा गया है कि ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य कोच लगाए जाएं। उनकी मांग मान ली गई। उसके बाद मनीषा कयांडे ने नवनीत राणा को हिंदुत्व के मुद्दे पर जमकर खरी खोटी सुनाई|

​अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन ​की मांग को लेकर ठाकरे समूह की प्रवक्ता मनीषा कयांडे ने इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने जय हनुमान ज्ञान गुना सागर​,​ जय कपीस तिहू लोक ​उजागर​​, मनीषा कायंडे ने अपने ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट ​किया​​। इसके साथ ही उन्होंने सांसद नवनीत राणा द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र को भी ट्वीट किया।

​​​वही मनीषा कयांडे द्वारा ​हनुमान चालीसा पर जोर देने वाले नवनीत राणा की इस ट्वीट​​ के माध्यम से ‘क्यों हिंदुत्व’ कहकर तीखी आलोचना की गई है|

यह भी पढ़ें-​

AMU:अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाले छात्र की हुई पहचान,निलंबित   

Exit mobile version