सीएम योगी को अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर ने दी बधाई 

सीएम योगी को अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर ने दी बधाई 

आदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार को सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ किम योगी को बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बधाई दी है। बता दें शपथ समारोह में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा गया था। इस समारोह के लिए अखिलेश यादव ही नहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी आदि को बुलावा भेजा गया था।

 वहीं, अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि नई सरकार को बधाई, शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए। मालूम हो कि इस स्टेडियम का निर्माण उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने कराया था। 2018 में सीएम योगी ने इस स्टेडियम का नाम बदलकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रख दिया। इस स्टेडियम में अब तक एक टी 20 मैच खेला जा चुका है। इसमें 50 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने भी दी बधाई: इधर, ओमप्रकाश राजभर ने भी योगी सरकार को दूसरे टर्म की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की नई सरकार को बधाई, संविधान की शपथ ली गई है। उसको  बचना भी है जो वादा करके आये हैं, छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने का युवाओं को सरकारी देने का, स्कूलों में बढ़ी फ़ीस कम करने का, दवाई और टेस्ट आपरेशन  सस्ता करने और बिना भेदभाव के हर वर्ग के साथ न्याय करने होगा। बता दें कि 2017 की योगी सरकार में ओमप्रकाश राजभर मंत्री थे, बाद उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था, इस बार सपा से गठबंधन किया था।

ये भी पढ़ें

सीएम आदित्यनाथ योगी ने 37 साल बाद दोहराया यह कारनामा    

उत्तर प्रदेश में ‘योगीराज-2’  

Exit mobile version