हरियाणा : ‘आप’ नेता संजय सिंह का बड़ा बयान, स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को हराया!

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की मंजूरी के बावजूद हरियाणा के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन नहीं होने दिया|

हरियाणा : ‘आप’ नेता संजय सिंह का बड़ा बयान, स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को हराया!

Sanjay-Singhs-big-statement-on-the-question-of-alliance-in-Haryana

‘आप’ पार्टी के नेता संजय सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है| सिंह ने कहा, कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व गठबंधन चाहता था लेकिन राज्य के नेताओं ने गठबंधन नहीं होने दिया। जिसका परिणाम हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार सामना करना पड़ा है|यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिस पार्टी में बागियों एक फौज हराने के लिए जुटी हो उस कांग्रेस को कौन जीता पायेगा|पार्टी को इसकी गंभीरता से मंथन करना चाहिए|

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की मंजूरी के बावजूद हरियाणा के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन नहीं होने दिया| अगर 17-17 बागी उम्मीदवार खड़े होकर कांग्रेस को हराएंगे तो वहवो कैसे जीतेगी| नतीजन कांग्रेस 17 सीटें कांग्रेस हार गई!

वहीं, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर महाराष्ट्र सरकार को घेरा है|संजय सिंह ने कहा, एक ऐसी आपराधिक घटना, जिससे पूरा देश अचंभित और हैरान है जहां भी भाजपा का शासन है अपराध चरम पर है|हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप और व्यापारियों से वसूली की घटना हो रही है और केंद्र और राज्य सरकारें इन पर काबू पाने में फेल हैं|

आप नेता ने सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा, दिल्ली के एक जिम के मालिक, करणी सेना के अध्यक्ष और सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था, जो अभी गुजरात की जेल में बंद है| ऐसे लोग जिन्हें प्रधानमंत्री फ़ॉलो करते हैं वे इसके पक्ष में लिख रहे हैं| बाबा सिद्दीकी की हत्या साधारण घटना नहीं है|आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता इन्हें सबक सिखाएगी|

वहीं, जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा, हम इसे पूर्ण राज्य बनाएंगे|अब चुनाव संपन्न हो चुका है, ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में जनादेश आया, नेशनल कांग्रेस की अगुवाई में सरकार बन रही है|इससे पहले कि उमर अब्दुल्ला सीएम की शपथ लें, केंद्र को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए|संजय सिंह ने कहा कि हमने अपील की है कि नई सरकार में हमारे विधायक को जगह दी जाए|

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के बयान पर संजय सिंह ने कहा, केंद्रीय नेताओं की मंजूरी के बावजूद स्थानीय नेताओं ने गठबंधन नहीं होने दिया|वहीं, यूपी की बहराइच की घटना पर संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार से मांग है कि कानून व्यवस्था की बहाली के लिए प्रयास करें|तनाव का असर दूसरे जिलों पर भी पड़ता है|बहराइच की घटना काफ़ी दुखद है|

यह भी पढ़ें-

India On Canada:भारत ने एक बार फिर ट्रूडो सरकार को लगाई फटकार!

Exit mobile version