अमेजन ने पीएम मोदी पर लिखी पुस्तक ‘मोदी और मै: एक राजनीति पुनर्जागरण’ को अपने वेबसाइट से हटा दिया है। इस संबंध की जानकारी पुस्तक के लेखक सौरभ दत्त ने दी है। पुस्तक के राइटर ने एक ट्वीट कर बताया कि अमेजॉन ने कहा कि यह पुस्तक हिंदुत्व की थीम वाली है। उन्होंने अमेजॉन की ओर से दी गई जानकारी को भी साझा किया। जिसे कई लोगों को टैग भी किया है। उनके मुताबिक़ अमेजॉन ने कहा है कि हमने रिव्यू के दौरान पाया कि आपका अकाउंट किंडल अकाउंट से लिंक है। जिसे हमने मोदी और मै : एक राजनीति पुनर्जागरण’ पुस्तक को बेचने के कारण बंद कर दिया था।
Overwhelmed by the outpouring of support by you all on my deplatforming by Amazon. I never knew that adulation of @narendramodi @PMOIndia and praising the efforts of @BJP4India since 2014 to help Bharat could lead to such hate in some quarters! #ModiAndMe #FreedomofSpeech pic.twitter.com/invzTgcLzC
— Saurav Dutt 🇮🇳 (@sd_saurav) February 6, 2023
अमेज़न ने आरोप लगाया कि इस अकाउंट पर आरोप था हिंदुत्व थीम वाले साहित्य से साम्प्रदायिक तनाव बढ़ रहा है। इतना ही नहीं ऐसे साहित्य लोगों को उकसा रहे हैं। अमेजन ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि किंडल की ओर से कही गई बातों को गंभीरता से लिया जाता है। ऐसे शीर्षक वाली सामग्री कार्रवाई की जाती है। आपकी पुस्तक इसी कैटेगरी में आती है। अमेजॉन ने लेखक को बताया कि इसलिए आपके किंडल अकाउंट को बंद किया गया।
अब आप दूसरा अकाउंट न खोले। बात दें कि इस संबंध में अमेजॉन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन कई ट्वीटर यूजर्स ने सौरभ दत्त को अमेजॉन पर कार्रवाई करने की सलाह दी है। इतना नहीं कुछ यूजर्स ने कुछ पुस्तकों का उदाहरण देकर पूछा आखिर इन्हे क्यों बेचा जा रहा है। गौरतलब है कि अमेजन किंडल पर यूजर्स के ऑनलाइन पुस्तकें पढ़ सकतें है।
ये भी पढ़ें
पति के गंदे मोजों पर मलाला युसुफजई का पोस्ट, यूजर्स बोले…!
कांग्रेस का आंतरिक कलह: नाना पटोले के खिलाफ हाईकमान से शिकायत!
सुप्रीम कोर्ट: पांच जजों की नियुक्ति पर मुहर, शपथ ग्रहण समारोह संपन्न!