एप्पल के अलर्ट पर विपक्ष आगबबूला! कहा-फोन हैकर कर रही सरकार

विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके फोन को हैक कर जानकारी लेने की कोशिश की है

एप्पल के अलर्ट पर विपक्ष आगबबूला! कहा-फोन हैकर कर रही सरकार
विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया है कि उनके एप्पल आईफोन पर अजीब सा अलर्ट आया है। अलर्ट आने के बाद सभी विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके फोन को हैक कर जानकारी लेने की कोशिश की है। आईफोन में आये अलर्ट में कहा गया है कि स्टेट स्पॉन्सर अटैक कर फोन को टारगेट किया गया है और फोन की जानकारी लेने की कोशिश की गई है। ऐसा मैसेज आने वाले नेताओं में टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, असदुद्दीन ओवैसी, उद्धव गुट की प्रियंका चतुर्वेदी और आप नेता राघव चड्डा का नाम शामिल है। सभी नेताओं ने मैसेज को एक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर सरकार को घेरा है। हालांकि, बीजेपी  विपक्ष के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।
 विपक्षी नेताओं ने मैसेज शेयर कर कहा है एप्पल आईफोन और ईमेल पर अलर्ट आया है। जिसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में महुआ मोइत्रा ने मैसेज शेयर करते हुए लिखा है ” एप्पल की और से मेरे ईमेल पर अलर्ट आया है। जिसमें कहा गया है कि सरकार हमारे फोन को हैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे लिखा है कि अब अडानी और पीएमओ मिलकर चेतावनी दे रहे हैं।
वहीं , उद्धव गुट की प्रियंका चतुर्वेदी ने  मैसेज का स्क्रीनशॉर्ट शेयर कर लिखा है कि ” इस मामले की गृह मंत्रालय जांच करे। असदुद्दीन ओवैसी ने भी मैसेज शेयर लिखा है कि एप्पल की तरफ से चेतावनी आई है। खूब पर्दा है की चिलमन से लगे बैठे हैं। साफ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं। इस मामले में कांग्रेस शशि थरूर ने कहा है कि उन्होंने करदाताओं के पैसे इसी तरह के काम में लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें 

 

Andhra Pradesh Train Accident: हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, बचाव अभियान जारी !

सूरत: सात लोगों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, दूध में जहर देकर की गई थी बच्चों की हत्या और..​!

मनोज जरांगे पाटिल ने विधायकों और सांसदों से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की​!

Exit mobile version