गुलाम नबी आजाद का खुलासा; कांग्रेस का यह नेता है “सबसे ख़राब अध्यक्ष” 

गुलाम नबी आजाद ने अपनी आत्मकथा में  कांग्रेस के "सबसे खराब राष्ट्रीय अध्यक्ष" के बारे में बात की है। लेकिन राहुल गांधी का जिक्र नहीं किया गया है।   

गुलाम नबी आजाद का खुलासा; कांग्रेस का यह नेता है “सबसे ख़राब अध्यक्ष” 

source twitter

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद की आत्मकथा Azaad An Autobiograph खूब चर्चा में है। आजाद की पुस्तक में कांग्रेस को लेकर कई खुलासे किये गए। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेतृत्व से लेकर हिमंत बिस्वा सरमा तक बारे में कई बातें कही गई है जो अब तक कोई नहीं जानता था।  इस पुस्तक में कांग्रेस के “सबसे खराब राष्ट्रीय अध्यक्ष” के बारे में बात की गई है।

गुलाम नबी आजाद ने 1996 में हार के बाद कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक का जिक्र किया गया है। जिसमें कहा गया है करुणाकरण के आवास पर कांग्रेस के नेता एकत्रित हुए और नरसिम्हा राव का इस्तीफा मांगने का प्लान बनाया गया। उन्होंने आगे बताया कि मैने राव से कहा कि आम बेशक कांग्रेस को मिले सबसे अच्छे प्रधानमंत्रियों में से एक हैं, लेकिन  कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सबसे खराब है।

इसके बाद में आजाद ने अपनी बात को बढ़ाते हुए लिखा है कि ” मैंने कहा कि आपके पास संगठन के समय और रूचि नहीं है। इसी वजह से हम चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि राव से बाते करता रहा और वे सुनते रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बचाव में कोई नहीं आया।

बता दें कि पिछले साल गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा लिखा था, जिसमें राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के पार्टी में एंट्री के साथ ही अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगा दिया गया। इसके बाद पार्टी को अनुभहीन और चापलूस चलाने लगे।

ये भी पढ़ें

 

देश में बढ़ रही है कोरोना वायरस की रफ्तार, टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत

बनारसी पान और लंगड़ा आम को मिला GI Tag, जानिए इसके फायदे

डोनाल्ड ट्रंप पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला?

Exit mobile version