पाकिस्तानियों से सालों के जुल्म का बदला लेती ‘ बलूच लिबरेशन आर्मी ‘ !

पाकिस्तान का जवाब देने के लिए बलोच लोगों ने अपनी रक्षा के लिए बनाई 'बलूच लिबरेशन आर्मी' अब पाकिस्तान की छाती पर तांडव करती नजर आ रही है। पिछले एक सप्ताह से बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान सुना को टारगेट करना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तानियों से सालों के जुल्म का बदला लेती ‘ बलूच लिबरेशन आर्मी ‘ !

Baloch-Liberation-Army-taking-revenge-for-years-of-oppression-from-Pakistanis

पाकिस्तान के निर्माण के बाद से ही पाकिस्तान ने अपने आसपास के देशों को कब्जा करने के लिए युद्ध की नींव रखी। इसी में उन्होंने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों को पाकिस्तान में मिला लिया। सालों से अपने आजादी की मांग कर रहे बलूच समुदाय का अपहरण करना उनके लोगों पर जुल्म ढाना, उनका नरसंहार करना इन तरीकों से ही पाकिस्तान बलूचिस्तान पर कब्जा रख पाया है।

पाकिस्तान का जवाब देने के लिए बलोच लोगों ने अपनी रक्षा के लिए बनाई ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ अब पाकिस्तान की छाती पर तांडव करती नजर आ रही है। पिछले एक सप्ताह से बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान सेना को टारगेट करना शुरू कर दिया है।

रविवार से शुरू इन हमलों ने भयंकर रूप ले लिया है कहा जा रहा है कि अब तक बलूच आर्मी ने 11 से अधिक जगहों पर हमले किए हैं जिनमें 130 से अधिक पाकिस्तान सेना के जवान जान से हाथ धो चुके है। बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा जारी किए वीडियो में चीन की ग्वादर बंदरगाह में भरूच समुदाय पर लगी पाबंदी और डेवलपमेंट के नाम पर बलोच लोगों पर होते अत्याचारों को उजागर करते हुए चीन को सख्त संदेश दिया है कि पाकिस्तान आर्मी के साथ मिलकर जुल्म को अंजाम न करे। साथ ही चीन को चुनौती देकर कहा है कि अगर CPEC का काम बलूचिस्तान में यूं ही चला रहा तो चीनी नागरिकों पर भी इसी तरह हमले किए जाएंगे।

अब तक बलोच आर्मी ने पाकिस्तान के बेला में सिक्योरिटी फोर्सज की 60 से अधिक स्पेशल फोर्सेज के सैनिकों को मौत के घाट उतारा है, वही रेराशामम में 23 को दो फीट जमीन में दफन कर दिया गया है। बलूच आर्मी द्वारा बोलन पास का रेलवे ब्रिज भी उड़ा दिया गया है।

क्वेटा में ISI पर हमला करते हुए आईडी ब्लास्ट किया गया है। पाकिस्तान के दो मिलिट्री कैंप पर हमले किए गए हैं वही तुरबत में पाकिस्तानी स्पेशल फोर्सज को निशाना बनाया गया है। ऐसे अब तक 11 हमले हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

“जंग लगे नट-बोल्ट के कारण…”, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढही; ठेकेदारों पर मामला दर्ज!

Exit mobile version