23 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमक्राईमनामाबरेली विवाद: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत!

बरेली विवाद: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत!

इसके बावजूद शुक्रवार को बरेली में बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बीच पथराव होने से स्थिति बिगड़ गई।

Google News Follow

Related

बरेली में हुए हंगामे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में शनिवार को स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, तौकीर रजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। हालांकि, पुलिस से अनुमति न मिलने पर उसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बावजूद शुक्रवार को बरेली में बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बीच पथराव होने से स्थिति बिगड़ गई।

पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया, जबकि कुछ लोगों को शुक्रवार को ही हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तौकीर रजा को गिरफ्तार किया है।

इसी बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ‘पैगंबर मोहम्मद’ के पोस्टर और बैनरों को लेकर सवाल उठाए। बरेली के हंगामे के बाद उन्होंने कहा कि पोस्टर बैनर निकालना और सड़कों पर हुड़दंग मचाना, ये सिर्फ दिखावा है। इस्लाम कभी दिखावे को पसंद नहीं करता है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “पैगंबर मोहम्मद ने तमाम रास्ते बातचीत और समझौते के जरिए निकाले। झूठ, फरेब, मक्कारी, जुआ, शराब और नशा इन तमाम चीजों से दूर रहिए। पांचों वक्त की नमाज पढ़िए। यही उनकी असली शिक्षा थी। उनकी शिक्षा पर अमल करना है सच्ची मोहब्बत है। मोहब्बत का इजहार दिल में रखिए। बैनर पोस्टरों से इजहार-ए मोहब्बत नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “बैनर पोस्टर दीवारों पर लगाए जा रहे हैं। उसके बाद में वही पोस्टर बैनर टूटकर बेकार होने पर नालियों में चले जाते हैं। यह पैगंबर मोहम्मद की तौहीन हो रही है।”

बरेलवी ने बरेली की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा, “जो घटना हुई, वह अफसोसनाक है। बरेली शहर के लोगों से अमन और शांति बनाए जाने की अपील करता हूं। इससे पहले भी कोशिश में रहा हूं कि शहर में अमन शांति बनी रहे। हमने समझाने की कोशिश की कि कोई कानून को अपने हाथ में न ले।”

यह भी पढ़ें-

1600 करोड़ की धोखाधड़ी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 155 करोड़ की संपत्तियां जब्त! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,707फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें