27 C
Mumbai
Tuesday, December 23, 2025
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल: महुआ मोइत्रा की 'ई-सिगरेट' पोस्ट पर प्रसिद्ध ‘BefittingFacts’अकाउंट का एडमिन...

पश्चिम बंगाल: महुआ मोइत्रा की ‘ई-सिगरेट’ पोस्ट पर प्रसिद्ध ‘BefittingFacts’अकाउंट का एडमिन गिरफ्तार

रात करीब 1 बजे हुई गिरफ्तारी

Google News Follow

Related

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार इन दिनों सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का सामना कर रही है। हाल ही में वैश्विक फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान हुए कुप्रबंधन को लेकर जहां सरकार पर सवाल उठे, वहीं पश्चिम बंगाल की सरकार लोकप्रिय X हैंडल ‘BefittingFacts’ के एडमिन की गिरफ्तारी मशगूल थी। इस घटना ने राजनीतिक और डिजिटल हलकों में नई बहस छेड़ दी है।

जानकारी के अनुसार, ‘BefittingFacts’ नाम से X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करने वाले शशांक सिंह को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। X यूज़र अंकुर सिंह ने बताया कि शशांक सिंह को रात करीब 1 बजे हिरासत में लिया गया। यह गिरफ्तारी उस पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद हुई, जिसमें मेसी इवेंट के दौरान टीएमसी नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे।

13 दिसंबर को प्रकाशित एक पोस्ट में शशांक सिंह ने लिखा था, “हर मेसी प्रशंसक को यह वीडियो देखना चाहिए। सफेद कुर्ता पहने व्यक्ति टीएमसी विधायक अरूप बिस्वास हैं, जो मेसी को अपने साथियों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। काली हुडी में दिख रहा व्यक्ति आयोजक है, जो साफ तौर पर नाखुश है। ममता बनर्जी ने आयोजक को गिरफ्तार कर लिया।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह टीएमसी नेता मेसी से ऑटोग्राफ ले रहे थे और उनके साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे, उससे यह कार्यक्रम किसी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की बजाय एक “टीएमसी कार्यक्रम” जैसा लग रहा था।

हालांकि, पुलिस कार्रवाई का सीधा संबंध मेसी कार्यक्रम से जुड़ी पोस्टों से कम और लोकसभा से जुड़े एक अन्य विवाद से अधिक बताया जा रहा है।

गिरफ्तारी से दो दिन पहले ‘BefittingFacts’ हैंडल ने आरोप लगाया गया था कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा के भीतर ई-सिगरेट पी रही थीं। पोस्ट में लिखा गया था, “टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संसद के अंदर ई-सिगरेट पी रही हैं।” इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया गया था, जिसमें भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस कथित घटना की शिकायत करते दिखाई देते हैं।

इस मामले में TMC के राज्य महासचिव (आईटी एवं सोशल मीडिया विंग) नीलंजन दास ने 11 दिसंबर को साइबर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने ‘BefittingFacts’ और एक अन्य X यूज़र शशांक पर “फर्जी, गढ़ी हुई और मानहानिकारक पोस्ट” फैलाने का आरोप लगाया।

अपनी शिकायत में दास ने लिखा, “मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर माननीय सांसद श्रीमती महुआ मोइत्रा पर ‘लोकसभा के अंदर ई-सिगरेट पीने’ का आरोप लगाने वाली फर्जी, गढ़ी हुई और मानहानिकारक पोस्ट के प्रसार के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहता हूं। ये पोस्ट तोड़-मरोड़ कर पेश की गई हैं, भ्रामक हैं और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। यह एक निर्वाचित प्रतिनिधि की छवि को बदनाम करने और दुष्प्रचार फैलाने का जानबूझकर किया गया प्रयास प्रतीत होता है।”

नीलंजन दास ने पुलिस से मांग की कि इस कथित झूठे और मानहानिकारक कंटेंट को फैलाने वाले अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए और X प्लेटफॉर्म से संबंधित सामग्री हटवाई जाए। उन्होंने अपनी शिकायत X पर साझा करते हुए लिखा, “भाजपा आईटी सेल के मूर्खों @subhsays @BefittingFacts के खिलाफ सांसद @MahuaMoitra पर निराधार और मानहानिकारक ट्वीट करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।”

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को नीलंजन दास का सत्यापित X हैंडल भी प्लेटफॉर्म द्वारा निलंबित कर दिया गया। पूरे घटनाक्रम ने पश्चिम बंगाल में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सोशल मीडिया पर राजनीतिक आलोचना और कानून के इस्तेमाल को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है।

यह भी पढ़ें:

सर्दियों में रोजाना पर्वतासन से शरीर को रखें फिट और एक्टिव!

तमिलनाडु में चक्रवात से बर्बाद फसलों के सर्वे में देरी ने किसानों की चिंता बढ़ाई!

सिडनी में पाकिस्तानी पिता-पुत्र का हमला! पुलिस ने क्या जानकारी दी?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,587फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें