Bengal Election Results 2021: दिग्गज उम्मीदवार क्यों चल रहे हैं पीछे?

Bengal Election Results 2021: दिग्गज उम्मीदवार क्यों चल रहे हैं पीछे?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रोचक मोड़ आ गया है। भले ही टीएमसी सरकार बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी अपनी ही सीट पर पिछड़ती दिख रही हैं। वह नंदीग्राम सीट से अपने पुराने सिपहसालार रहे शुभेंदु अधिकारी के मुकाबले पीछे चल रही हैं। यही नहीं बीजेपी के भी कई दिग्गज चेहरे पीछे चल रहे हैं। चुनाव में भगवा दल की हवा बनाने के लिए उतरे राज्यसभा सांसद रहे स्वप्न दासगुप्ता तारकेश्वर सीट से पिछड़ते दिख रहे हैं। तारकेश्वर सीट पर स्वपन दासगुप्ता की लड़ाई तृणमूल कांग्रेस के रामेंदु सिंहाराय से है।

तारकेश्वर विधानसभा सीट साउथ-वेस्ट बंगाल रीजन के हूगली जिले का हिस्सा है। उनके अलावा एक्ट्रेस से नेता बनीं लॉकेट चटर्जी भी पीछे चल रही है। बीजेपी कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी शुरुआती रुझानों में पिछड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। इस सीट पर  उनका मुकाबला टीएमसी के वर्तमान विधायक असित मजूमदार से है। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी पीछे चल रहे हैं। बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से चुनावी समर में उतरे हैं। इस सीट पर टीएमसी के अरूप बिस्वास उनके मुकाबले आगे चल रहे हैं। वहीं बाबुल सुप्रियो एक लोकप्रिय गायक रहे हैं और लगातार दो बार बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं। वहीं ममता बनर्जी का भी बांग्ला सिनेमा से पुराना कनेक्शन रहा है।

Exit mobile version