आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपना सीएम फेस घोषित कर दिया है। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि जनता की राय से भगवंत मान को सीएम फेस बनाया गया है। उन्होंने कहा की पार्टी ने अगर अपने आप किसी को सीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाती तो लोग कई तरह की बात बनाते,लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमने जनता के बीच एक फ़ोन नंबर दिया था, जिस पर यह तय करना था कि आप किसको सीएम फेस चुनना चाहते है। उसी के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बहुत सारे लोग मेरे नाम को शामिल किया गया था। जिसे सिरे से नकार दिया गया। उन्होंने कहा कि इस फोन पर 21 लाख 59 हजार लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि कि 93 फीसदी लोगों ने भगवंत मान को आप का सीएम फेस देखना चाहते हैं। इसी आधार पर उन्हें पंजाब का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है।
केजरवाल ने कहा कि पंजाब में केवल तीन फीसदी लोग ही सिद्धू को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है। बता दें कि पंजाब में एक धड़ा नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है। जबकि, दूसरा धड़ा सीएम चन्नी को। पिछले कुछ समय से पंजाब में सत्ता को को लेकर खींचतान जारी है। जिसके चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुर्सी छोड़नी पड़ी। इसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली है। इस बार विधानसभा का चुनाव बीजेपी से गठजोड़ कर लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें