कुछ माह पहले महागठबंधन में नीतीश कुमार शामिल हुए थे। उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर तेजस्वी यादव के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश को महागबंधन रास नहीं आ रहा है। आरजेडी नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरित पर दिए गए बयान से नीतीश कुमार खुश नहीं हैं। उन्होंने आरजेडी नेताओं को धर्म पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी। जदयू के नेता नीरज कुमार ने नीतीश कुमार के कामों की तुलना लालू के कार्यकाल से की है। उन्होंने आकड़े भी शेयर किया है।
दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा था कि रामचरित मानस समाज में नफ़रत फैलाने और बांटने वाला है।जिसके बाद उनके बयान पर बवाल मच गया। इतना ही नहीं नीतीश कुमार की पार्टी ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया है। जबकि तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी इस बयान का इस्तेमाल 2024 के लोकसभा चुनाव में कर सकती हैं।
चंद्रशेखर के बयान का विवाद थमा भी नहीं है कि उन्होंने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बुनियादी संसाधन उचित पाठन, शिक्षित बिहार तेजस्वी बिहार। इस ट्वीट के बाद जेडीयू और आरजेडी सामने आ गई है। बता दें कि बीते साल नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इससे के बाद नीरज कुमार ने एक के बाद एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव के शासन की तुलना की है।
ये भी पढ़ें
बडगाम में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी हुए ढेर
पुरानी फिल्मों के डायलॉग बोले राहुल! कहा- वरुण को गले लगा सकते हैं पर…