जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यदि राजद ने औपचारिक रूप से वीडियो जारी किया है, तो तेजस्वी यादव धारा 420 के आरोपी हैं। उनसे बड़ा ठग कोई नहीं है और उनके खिलाफ कानून की धारा 420 लगी है। वह राजनीति के 420 हैं।”
उन्होंने कहा, “अगर उनको (तेजस्वी यादव) लगता है कि बिहार के विकास के साथ अन्याय हो रहा है, तो बता दें कि हाल ही में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का विस्तार हुआ है। वह तो हेलिकॉप्टर और चार्टर प्लेन में केक काटते हैं। ये लोग पूरी तरह से राजनीति में संपत्ति सृजन करने वाले हैं।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आर्टिकल-370 को हटाने के समर्थन करने पर कहा, “पहलगाम हमले के बाद परिस्थितियां बदली है और 370 पर संसद ने फैसला लिया है, इसलिए इस पर किसी का विरोध नहीं हो सकता है। पहलगाम में जिस तरीके से आतंकी हमला हुआ, वो पाकिस्तान समर्थित प्रायोजित घटना थी। मगर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम ने पाकिस्तान के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया।”
उन्होंने कहा, “जो भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दे रहे हैं, उनके बयान का संज्ञान कोर्ट को लेना चाहिए। मुझे लगता है कि यह एक गंभीर अपराध का मामला है। आतंकी, मानवता का दुश्मन है और उसे किसी राजनीतिक दल से जोड़ना सही नहीं है। हमारी सेना लगातार आतंकियों का सामना कर रही है। मैं इतना ही कहूंगा कि यह हिंदुस्तान है और यहां कानून के हाथ बहुत लंबे हैं।”
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, साइंस-कॉमर्स में बेटियों का जलवा!



