24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाBJP: चार चुनावी राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों की लगी ड्यूटी, जीत दिलाने कसी...

BJP: चार चुनावी राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों की लगी ड्यूटी, जीत दिलाने कसी कमर         

बीजेपी ने चार विधानसभा चुनाव वाले राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और तेलंगाना के चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। 

Google News Follow

Related

बीजेपी आगामी चुनावों को देखते हुए लगातार संगठन में बदलाव कर रही है। और चुनाव जीतने कब लिए संगठन में मजबूती देने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने शुक्रवार को चार  विधानसभा चुनाव वाले राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी की है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव और मनसुख मंडविया भी शामिल हैं।

राजस्थान: गौरतलब है कि, बीजेपी ने राजस्थान में चुनाव की कमान प्रह्लाद जोशी को सौंपी है। जोशी नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई के साथ आगामी विधानसभा कामकाज संभालेंगे। फिलहाल यहां कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। हालांकि, कांग्रेस ने एक दिन पहले ही बैठक कर यह दावा किया है कि पार्टी राज्य में एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव  एकजुट होकर लड़ेगी।

छत्तीसगढ़:वहीं, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में ओम माथुर को चुनाव प्रभारी बनाया है। जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांड़विया सह प्रभारी के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। यहां भी कांग्रेस की सरकार है। हाल ही में गुटबाजी को रोकने के लिए टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। यहां भी कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश देते हुए आगामी चुनाव में उतरने का ऐलान किया है।

तेलंगाना-मध्य प्रदेश:
इसी तरह, तेलंगाना में भी बीजेपी ने प्रकाश जावड़ेकर को चुनक प्रभारी बनाया है। और सुनील बंसल को सह प्रभारी के रूप में नियुक्ति की गई है। यहां,वर्तमान में के चंद्रशेखर राव की सरकार है। वहीं, मध्य प्रदेश में भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी का कार्यभार संभालने का जिम्मा दिया गया है। अश्वनी वैष्णव सह प्रभारी के तौर पर कामकाज देंखे। यहां बीजेपी की सरकार है। इस बार भी बीजेपी दावा कर रही है कि यहां एक बार फिर भगवा झंडा फहराया जाएगा।’

प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया: बता दें कि पिछले दिनों ही बीजेपी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया था। जिसमें पंजाब में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये सुनील जाखड़ को कमान सौंपी गई है। जाखड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे लेकिन उपेक्षा की वजह से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। आंध्र प्रदेश में डी पुरंदेश्वरी, तेलंगाना की कमान जी किशन रेड्डी और झारखंड का जिम्मा बाबूलाल मरांडी को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें   

 

करोड़ों की पुरस्कार राशि नकारने वाली, “गीता प्रेस गांधी शांति अवॉर्ड की हकदार”         

 

जहां मुस्लिम समुदाय ने बनाया था तबेला, वहां था 12 वीं सदी का शिवलिंग       

भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता, कहा राहुल को मांगनी चाहिए मांफी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें