बीजेपी ने गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राजस्थान के बीकानेर में निकाले जाने वाले हिन्दू धर्म यात्रा और महाआरती से पहले लगाए गई धारा 144 को तुगलकी फरमान बताया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्य की गहलोत सरकार तुष्टिकरण कर रही है। इस आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने सवाल उठाया है कि आखिर क्यों हिन्दू समुदाय के कार्यक्रम प्रतिबंधित किये जा रहे हैं।
इस संबंध में राजस्थान के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार को हिन्दू संस्कृति के कार्यक्रमों से आखिर क्या समस्या है? उन्होंने कहा कि नव संवत 2079 और चैत्र नवरात्र के शुरू होने से पहले बीकानेर में धारा 144 लगाने का क्या औचित्य है ? बीकानेर में चैत्र नवरात्र शुरू होने से पहले लागू धारा पर गहलोत सरकार चारो ओर से घिरती नजर आ रही है।
बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर ने भी गहलोत सरकार पर नव संवत्सर निकाले जाने वाले धर्म यात्रा पर जारी किया गया आदेश तुगलकी फरमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार हिन्दुओं के आस्था पर कुठाराघात कर रही है। बता दें धारा 144 लगाए जाने के बाद जिले में किसी प्रकार का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे। अगर कोई कार्यक्रम आयोजित करता भी है तो उसे जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।
हिजाब विवाद: 40 मुस्लिम छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा, 7 परीक्षकों पर भी गाज
हलाल मांस पर बवाल: बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा, ‘आर्थिक जिहाद है’