28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमक्राईमनामाKirit Somaiya: दिल्ली में गृह सचिव से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

Kirit Somaiya: दिल्ली में गृह सचिव से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमले के मामले में सियासी घमासान तेज हो गया है।

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र के भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमले के मामले में सियासी घमासान तेज हो गया है। महाराष्ट्र से भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली पहुंचा और केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात करेंगे।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में विधायक मिहिर कोटेचा, अमित सातम, पराग शाह, राहुल नारवेकर, विनोद मिश्रा और खुद किरीट सोमैया शामिल थे। किरीट सोमैया ने गृह सचिव को एक चिट्ठी भी लिखी है।

वहीं, दिल्ली पहुंचने पर किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र सरकार पर पुलिस का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगयाा। सोमैया ने कहा, ‘महाराष्ट्र में टेरर पैदा करना, पुलिस का माफिया उपयोग करने का काम उद्धव जी कर रहे हैं, जिसमें मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे भी शामिल हैं। उन्होंने मेरे ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज कर दी। आज हम केंद्रीय गृह सचिव से मिलने आए हैं और उनसे स्पेशल टीम भेजने की बात करेंगे।

किरीट सोमैया ने शिव सैनिकों पर हमले का आरोप लगाया है। दरअसल, किरीट सोमैया शनिवार रात अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिलने खार पुलिस थाने गए थे। वहां थाने से निकलते समय बाहर बड़ी संख्या में जमा शिवसैनिकों ने उन पर हमला बोल दिया था। सोमैया ने पथराव का आरोप लगाया है।

खार पुल‍िस स्‍टेशन से निकलने के बाद किरीट सोमैया ने ट्वीट कर बताया क‍ि शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव किया। पथराव में उनकी गाड़ी के शीशे टूटे और वे घायल हुए हैं। उन्‍होंने बताया क‍ि वह अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने गए थे।

यह भी पढ़ें-

Gujarat Congress: हार्दिक पटेल ने तेवर ही नहीं कलेवर भी बदले !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें