कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से की

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पुस्तक के चैप्टर को किया शेयर, वकील ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से की
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी एक बुक में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से की है। इस संबंध में बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पुस्तक के एक चैप्टर सहित एक ट्वीट किया है। वहीं, इसके खिलाफ एक वकील ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने जो फोटो शेयर की है, उस चैप्टर का नाम है- ‘द सैफ्रन स्काई’। इसके पेज नंबर 113 पर खुर्शीद की ओर से कथित तौर पर लिखा गया, “साधु-संत जिस सनातन धर्म और शास्त्रीय हिंदुत्व को जानते हैं उसे किनारे करके हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो राजनीतिक तौर पर हर पैमाने में आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है।”

खुर्शीद ने दावा किया है कि हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जाता है और चुनावी रैलियों में इसका जिक्र होता है। अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, “आखिर हम ऐसे व्यक्ति से और क्या उम्मीद कर सकते हैं, जिसकी पार्टी ने भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ दिया, ताकि उसकी तुलना इस्लामिक जिहाद से की जा सके और मुस्लिमों के वोट लिए जा सकें।” सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या में की गई इस टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा  कि दिल्ली के वकील विवेक गर्ग ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर सलमान खुर्शीद पर केस दर्ज करने की है।

ये भी पढ़ें 

काशी से होगा चुनावी ‘शंखनाद, अमित शाह कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

पश्चिम यूपी के मुस्लिम वोटरों को इस तरह अपने पाले में लाएगी BJP?

पेट्रोल-डीजल: भाजपा का ममता पर निशाना,क्या राज्य सरकार भी कम करेगी?   

‘मोदी युग’ का अंत नहीं 

Exit mobile version