पंजाब का फिलहाल राजनीति पारा चढ़ा हुआ हुआ।करतारपुर कॉरिडोर खोलकर और किसान आंदोलन को एक झटके में ख़त्म कर पीएम मोदी ने जो शतरंज की बिसात बिछाई है। अब उसमें पंजाब के नेता उलझे हुए हैं। जनता को अपनी ओर करने के लिए बेसिर पैर की बातें कर रहे हैं।ताजा मामला, नवजोत सिद्धू का है। उनका एक बार फिर पाकिस्तान और इमरान खान पर प्यार उमड़ पड़ा है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। जिस पर भाजपा नेता और सांसद रवि किशन ने जोरदार हमला बोला है। रवि किशन ने कहा कि अगर सिद्धू इमरान खान को अपना बड़ा भाई मानते हैं तो वे पाकिस्तान द्वारा की जा रही ड्रग्स तस्करी को रोकने को कहें।
रवि किशन में नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि, आप अपने बड़े भाई से ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए कहिये, उनसे कहें कि आतंकवादी भेजना बंद करें। उन्होंने कहा कि अगर ये सब करते हैं तो मै मान लूंगा का आपके बड़े भाई आपकी बात सुनते हैं।
बता दें कि 17 नवंबर को गृह मंत्रालय ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने का ऐलान किया था। इस संबंध की जानकारी ट्वीट कर अमित शाह ने दी थी। जिसमें कहा गया था गुरु नानक देव के पर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर खुल जायेगा। करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर साहिब में मत्था टेकने गए हुए हैं। जहाँ उन्होंने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया। इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू प्रधानमंत्री की तारीफ कर हैं।
ये भी पढ़ें
चीन की खुली पोल: वुहान के पशु बाजार में ही मिला था कोरोना पीड़ित पहला मरीज
पत्नी के अपमान पर फफक कर रोये चंद्रबाबू नायडू, किया यह ऐलान …